आजादी की बाद से यहां नहीं है रास्ता काफी दिक्कत,कई प्रधान आए कई प्रधान गए जनता को देते गए आश्वासन पर आश्वासन विकास के नाम पर किया जमकर घोटाला
उपदेश टाइम्स दैनिक समाचार पत्र संवाददाता राजकुमार त्यागी प्रयागराज प्रयागराज।1947 में अपना भारत देश आजाद हुआ जब से इस ग्राम सभा में अभी तक कोई विकास कार्य नहीं किया गया।
प्रधान के पास शिकायत करने पहुंचते हैं ग्रामीण तो उनको सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन मिलता है।
भ्रष्टाचार से लिप्त ग्राम प्रधान ने कई लाख रुपए का किया गवन किया यह जांच का विषय है।
कागजों पर विकास करने वाले प्रधान का कब पर्दा फास होगा। विकास के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रहा है।भ्रष्ट ग्राम प्रधान खंड विकास अधिकारी वीडियो ने विकास के नाम पर पैसा निकाल कर बंदर बाट किए।जिला प्रयागराज तहसील सोरांव, ब्लॉक कौड़ीहार,पोस्ट हाथीगहा,गांव रामपुर छोटा ग्राम सभा में 1947 से नहीं हुआ विकास कार्य के नाम पर होता रहा सिर्फ खाना पूर्ति।इस कार्यशैली ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ।ग्राम सभा में रास्ता है जर्जर नहीं हुआ। निर्माण 1 साल से कुआं की हालत जर्जर होने से किसी दिन भी हो सकता है। बड़ा हादसा शिकायत करने के बाद भी प्रधान ने नहीं सुनी ग्रामीणों की समस्याएं।रास्ता न बनने से ग्रामीणों को काफी समस्याएं हैं ।यदि कोई बीमार हो जाए मौत होने के बाद ही एंबुलेंस पहुंचेगी।
ग्राम सभा में लगी मरकरी लाइट भी सालों से हुई खराब पड़ी है। अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
रामपुर छोटा ग्राम सभा की गलियों में भी लगा गंदगी का अंबार यहां कभी भी सफाई कर्मी दिखाई नहीं दिया।ग्राम सभा में रोड की चौड़ीकरण न होने से गांव में वाहन भी नहीं पाते। गांव से 1 किलोमीटर तक की दूरी पैदल तय करना पड़ता है।बारिश के टाइम में स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं।उच्च अधिकारियों द्वारा गहनता से की जांच किया जाए तो फसना तय है।आरोप है कि विकास कार्य के नाम पर ग्राम प्रधान खंड विकास अधिकारी वीडियो बंदर बांट कर रहे है। क्या उच्च अधिकारीयो द्वारा जांच करेंगे और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करेंगे यह वक्त बताएगा।

शादीशुदा युवक ने जाति छिपाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
मकान के विवाद दबंगो ने महिला को पीटा,मुकदमा के बाद अब मिल रही है धमकी
गणेश आईटीआई में 29 छात्रों को किया गया टेबलेट वितरण
वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे में
रेल कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को रेल मंत्री तक पहुंचाने में नहीं रहेंगे पीछेः नन्दी
टॉप 10 सूची में केडी पब्लिक विद्यालय के छात्राओं ने लहराया परचम 