पूर्व प्रधानाचार्य भुवनेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा का निधन

दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ चंदौली मुकेश विश्वकर्मा दिनांक 16/01/2024 दिन
वृहस्पति वार को रात्रि 11:00 बजे के लगभग भुवनेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा ( पूर्व प्रधानाचार्य कम्पोजिट विद्यालय खुरहट ) निवासी ग्राम पोस्ट अरंगी थाना कंदवा जिला चंदौली की निधन हो गया! विश्वकर्मा लम्बी बीमारी के बाद इस वतन से सदा के लिए विदा हो गए! इनके मृत्यु से पुरे विश्वकर्मा परिवार एवं आसपास के गाँव गिराव के शुभचिंतको के बीच मे शोक की लहर दौड़ पड़ी है! भुवनेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा विगत कई वर्षो तक पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुरहट मे प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे ! सरल स्वभाव मृदुभाषि जिन्दा दिल इंसान थे इनके जाने से शिक्षा जगत की अतुलनीय क्षति हुई है सेवा निवृत होने के कुछ वर्षो बाद से सेहत खराब चल रहा था काफ़ी इलाज के बाद मृत्यु हो गयी! पत्नी भगमानी का निधन विगत पांच वर्ष पहले ही हो चुकी है! विश्वकर्मा अपने पीछे पुत्र सुशील श्रवण अश्विनी बहु नम्रता रानी मनीषा रीना (पुत्री )नाती सत्यम शिवम् श्रेयांश इत्यादि को छोड़कर चले गये इस शोक के घड़ी मे अपरबल विश्वकर्मा अवधेश विश्वकर्मा कमलेश मुकेश विश्वकर्मा अनुराग सूरज लाल साहब विश्वकर्मा भिखारी विश्वकर्मा गणेश मुराली विश्वकर्मा गुलाब विश्वकर्मा एवं करीबी लोगो की रो रो कर बुरा हाल हो चूका है!