कंदवा पुलिस के कठिन परिश्रम से कुए से निकली लाश
दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ चंदौली तहसील संवाददाता – मुकेश शर्मा
चंदौली जिला के कंदवा थाना क्षेत्र के करौती गाँव मे मंगलवार करीब दस बजे दिन मे ग्रामीणों द्वारा मार्कण्डेय पाण्डेय के घर के पास प्राचीन कुवे से दुर्गन्ध आने पर घर के अगल बगल वाले जहरीली दुर्गन्ध आने पर कुवे मे झाक कर देखा तो एक ब्यक्ति की लाश गिरी पड़ी मिली जैसे ही गाँव वालो को सूचना मिली पूरा गाँव आश्चर्य चकित हो उठा और खबर जंगल मे लगी आग की तरह फैल गयी और इसकी सूचना तत्काल कंदवा थाना प्रभारी श्री हरिनारायण पटेल उपनिरीक्षक राधा कृष्ण यादव को सूचना दी गयी कंदवा प्रभारी द्वारा बहादुरी का परिचय देते हुवे तुरंत मौके पर पहुचे और कार्यवाही मे जुट गए और ग्रामीणों वाशियों फायर विभाग पूरी पुलिस बल को चार घंटे के कड़ी अथक प्रयास से डेड बॉडी को बाहर निकालने मे सफल हुवे! लाश पूरी तरह सड़ चुकी थी और काफ़ी खराब बदबू दे रही थी कोई भी ब्यक्ति वहा ठहर नहीं पा रहा था परन्तु गाँव वालो और पुलिस टीम ने चार घंटे लगातार मेहनत के बाद लास को कुवे से बाहर निकाला गया मृतक की पहचान अभी नहीं हो पायी है मृतक के पास वैगनी कलर का शर्ट काला जींस चप्पल और पर्स मे सात सौ रुपया एक माचिस पायी गयी है! कंदवा पुलिस द्वारा मृतक की लास को थाना लाया गया और मौके पर ग्रामीणों द्वारा पंचनामा करके पुलिस अग्रिम कार्यवाही करते हुवे जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु चंदौली रेफेर कर दिया इस मौके पर थाना प्रभारी हरिनारायण पटेल उपनिरीक्षक राधा कृष्ण यादव गुंजन तिवारी राजेश शर्मा एवं फायर विभाग की टीम इत्यादि मौजूद थे!