यूनाइटेड वेलफेयर फार्माशिष्ट एसोसिएशन के द्वारा पदाधिकारीयों का चयन

चंदौली – दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ मुकेश शर्मा की रिपोर्ट –
यूनाइटेड वेलफेयर फार्माशिष्ट यूनियन द्वारा राष्ट्रीय सचिव अरुण कुमार वर्मा के उपस्थिति मे चंदौली शाखा की टीम गठित की गयी और पदाधिकारीयों को पद की शपथ दिलाकर संगठित होकर कार्य करने की कार्यवाही अग्रसरित की गयी! सभी सदस्य एसोसिएशन को मजबूत करने मे अपना सर्व श्रेष्ठ योगदान देने की इच्छा जाहिर किया और दृढ इच्छा को और बलशाली बनाकर एसोसिएशन को एक नया मुकाम पर पहुचायेंगे सदस्यो की विवरण निम्न प्रकार है अध्यक्ष पद श्री बृजेश कुमार यादव उपाध्यक्ष विवेकानंद त्रिपाठी महामंत्री अविनाश कुमार सिंह सचिव दीपक सिंह संगठन मंत्री शुभम मौर्य मीडिया प्रभारी बंशनारायण पाण्डेय कार्य कारिणी सदस्य के रूप मे सुनील कुमार मौर्य जयप्रकाश मोहम्मद गुलबदीन राहुल कुमार मौर्य इत्यादि नव नियुक्त अध्यक्ष को माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया!