सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मृतक आश्रित को भेजे एक लाख, प्रतिनिधि मंडल ने घर जाकर दी धनराशि
 
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। ब्लॉक कुरारा के ग्राम पंचायत पतारा में स्व. छोटेलाल प्रजापति के आश्रितों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी द्वारा एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई एवं पीडीए पंचायत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष इदरीश खान द्वारा पतारा ग्राम पंचायत की जनता को लोक सभा चुनाव में तीनों बूथ जिताने के लिए धन्यवाद के साथ साथ PDA पंचायत की मूल परिभाषा से अवगत कराया गया और पतारा की जनता को विश्वास दिलाया कि समाजवादी पार्टी आपके हर दुख दर्द में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी रहेगी एवं सड़क से लेकर संसद तक आपके हक एवं अधिकार की लड़ाई लड़ेगी। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र यादव ने बाबा साहब डॉ भीमराव राव अंबेडकर ने जो वंचित समाज की लड़ाई की शुरुआत की थी उसे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीडीए के माध्यम से उसको साकार करने के लिए लगे हुए जिसमें आपका सहयोग 2024 लोकसभा चुनाव के परिणाम से भी ज्यादा अच्छा 2027 के विधानसभा चुनावों में आपके वोट के प्रयासों से सरकार बनते ही लागू करने का कार्य किया जाएगा।
पूर्व प्रत्याशी हमीरपुर राम प्रकाश प्रजापति जी ने मान्यवर कांशीराम एवं श्रद्धेय नेता जी की 1995 की स्मृतियों को याद दिलाते हुए बताया कि किस तरह से वंचित समाज का मनुवादियों द्वारा शोषण किया गया था उसको 1995 की नेता जी की सरकार में दूर करने का प्रयास शुरू किया गया था जो अब 2027 में आप लोगो द्वारा फिर से सरकार बनाने अपील करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में ग्राम वाशियो सहित प्रमुख रूप से नारायण दास अकेला, शिवशरण यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुरारा, माया वाल्मीकि सांसद प्रतिनिधि,अरुण यादव विधानसभा अध्यक्ष,बीटू यादव प्रदेश सचिव युवजन सभा,युगांक मिश्रा,रिज़वान खान जिलाध्यक्ष अल्प संख्यक सभा,राघवेन्द्र यादव लकी नगर अध्यक्ष /जिला मीडिया प्रभारी, चंद्रवती वर्मा पूर्व प्रत्याशी राठ विधानसभा, गोकुल राजपूत विधानसभा अध्यक्ष राठ, सुरेन्द्र सिंह राजपूत जिला महासचिव,नीलम यादव जिलाध्यक्ष महिला सभा मईया राम वर्मा, सलीम सिद्दीकी, वेदप्रकाश वर्मा, एडवोकेट रवि यादव,कुंदन प्रजापति,गुलाब यादव,संत सिंह यादव,लालमन यादव,अशोक यादव प्रधान विरखेरा, गया प्रसाद अनुरागी, बीडी यादव अधिवक्ता आदि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एवं नेता गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन परशुराम प्रजापति पूर्व प्रधान ने किया।

 
                         थाना अरौल क्षेत्र में ट्रक आपस में टकराए ड्राइवर क्लीनर मौके से फरार
                                    थाना अरौल क्षेत्र में ट्रक आपस में टकराए ड्राइवर क्लीनर मौके से फरार                                 हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री कलम का सिपाही ललित अग्रवाल महामंडलेश्वर की उपाधि से सुशोभित – बी एन तिवारी
                                    हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री कलम का सिपाही ललित अग्रवाल महामंडलेश्वर की उपाधि से सुशोभित – बी एन तिवारी                                 अनुष्का ने शूटिंग में लहराया परचम
                                    अनुष्का ने शूटिंग में लहराया परचम                                 पूर्व सचिव भू माफियाओं से मिलकर हड़पना चाहती है स्कूल की जमीन
                                    पूर्व सचिव भू माफियाओं से मिलकर हड़पना चाहती है स्कूल की जमीन                                