बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वंचित समाज के भगवान स्वरूप — राजाराम पाल

कानपुर — कानपुर में आज़ अखिल भारतीय पाल महासभा का 32 वां महासम्मेलन राष्ट्रीय इण्टर कालेज किदवईनगर में अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा में माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में पूर्व सांसद राजाराम पाल ने उपस्थित जनसमूह कों संबोधित करते हुये कहा की पाल समाज जब तक एक दल व एक नेता का चुनाव प्रदेश व देश में नही करेगा तब तक समाज का हित होने वाला नही हैं क्योंकि जिस भी समाज ने एक दल या नेता का चयन किया उस समाज के लोग कई बार मुख्यमंत्री बन गये। बाबासाहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान के द्वारा वंचित समाज कों जों अधिकार दिये उन्हें गृहमंत्री अमित शाह अपमानित कर दलितों पिछड़ों व वंचितों का अपमान कर रहे हैं। भगवान राम हमारे आराध्य हों सकते हैं लेकिन बाबा साहब वंचित समाज के लिये भगवान तुल्य हैं। वंचित दलित पिछड़ा समाज बाबा साहब का अपमान नही सहन करेगा। मुख्य अतिथि श्यामलाल पाल ने सम्मेलन कों संबोधित करते हुये कहा की पाल समाज का गौरवशाली इतिहास रहा हैं 1996 से 2002 तक पाल समाज के 8 से 10 विधायक हुआ करते थे ,मैं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भरोसे पर खरा उतरने के लिये जिन जिन जनपदों में पाल समाज की संख्या अधिक हैं भ्रमणकर पाल समाज के अधिक विधायकों कों निर्वाचित कराने का कार्य करूंगा। पाल समाज कों एक नयी दिशा देने के लिये कानपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता व युवा पाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सियाराम पाल ने अपने सुपुत्र की शादी उत्तिमा पाल पुत्री सुभाष पाल के साथ सम्मेलन द्वारा करने की घोषणा कर उपस्थित जनसमूह कों आश्चर्य चकित कर दिया। आपकों अवगत करा दे की उत्तिमा पाल जी वर्तमान में भाभा अनुसंधान केंद्र में कार्यरत हैं और बैकवर्ड क्लास में पूरे भारत में प्रथम रैंक पाकर चयनित हुई।
आज़ के कार्यक्रम कों प्रमुख रूप से सत्यदेव पचौरी ,सारिका बघेल मिथिलेश पाल संपत पाल बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल सुरेश पाल राजकुमार पाल कृष्णमुरारी पाल राजेश पाल जगदीश पाल शिवसिंह पाल तेजबहादुर पाल सियाराम पाल एडवोकेट इत्यादि ने संबोधित किया।