कांग्रेसियों ने बाबा भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च का किया आयोजन

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ने भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के लिए गृहमंत्री द्वारा अपत्तिजनक एवं अपमानजनक की गई टिप्पणी के विरोध में माफी तथा इस्तीफा की मांग को लेकर अपने राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा राष्ट्र व्यापी आह्वाहन के अंतर्गत “बाबा भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च” का आयोजन किया। सम्मान मार्च चुन्नीगंज के पास सुदर्शन नगर, मलिन बस्ती से प्रारंभ होकर बकरमंडी से होता हुआ थाना बजरिया के पास किरोड़ी लाल पार्क में समाप्त हुआ सम्मान मार्च के प्रारंभ में डॉ बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक संजीव दरियावादी, प्रदेश चेयरमैन व्यापार प्रकोष्ठ पवन गुप्ता द्वारा माल्यार्पण किया गया उसके उपरांत सभी कांग्रेसजन बाबा जी का यह अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान. गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दो इस्तीफा दो, मैं भी अंबेडकर हूं के स्लोगन से लिखी हुई तख्तियों एवं उनके चित्र को लेकर नारे लगा रहे थे सबसे आगे शहर अध्यक्ष बाबा भीमराव अंबेडकर का एक विशाल चित्र लेकर चल रहे थे जिसको बार-बार अन्य नेता गण अपने हाथों में लेकर बाबा भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च का नेतृत्व करते रहे समापन के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक संजीव दरियाबादी, पवन गुप्ता आदि ने संबोधित करते हुए कहा यह देश मनु-स्मृति से नहीं संविधान से चलेगा और संविधान को बनाने वाले बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान हिंदुस्तान का कोई भी नागरिक बर्दाश्त नहीं करेगा भले ही इसके लिए हमें कोई भी कुर्बानी देनी पड़े अगर बाबा भीमराव अंबेडकर के अथक प्रयास से इतना अच्छा और सुंदर संविधान मिला है जिसकी वजह से आज अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग अलग-अलग जाति धर्म के लोग अलग-अलग संस्कार और रिवाज को मानने वाले लोग भारत में विभिन्नताओं के बाद भी एकता के साथ रहते हैं इसका कारण इतना सुंदर संविधान है जो हमको एक माला में पिरोकर रखे हुए हैं वहीं सरकार दूसरी तरफ सरकारी नौकरियों को खत्म करके आरक्षण की व्यवस्था को पूर्ण रूप से खत्म करने की तैयारी कर रही है जो कि इस देश के वंचित शोषित अल्पसंख्यक पिछले समाज के मूल अधिकारों पर हमला है। अभिव्यक्ति की आजादी पर पहरा लगाकर उसको खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है जिसको कांग्रेस जन सहन नहीं करेगा जब तक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह माफी नहीं मांगते और इस्तीफा नहीं देते तब तक कांग्रेस जन इस आंदोलन को जन आंदोलन के रूप में गली-गली घर-घर तक पहुंचाएगी और जनता की आवाज को मजबूत कर इनको माफी मांगने या सत्ता छोड़ देने के लिए मजबूर करेगी समापन पर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन भी दिया गया सम्मान मार्च में प्रमुख रूप से प्रतिभा अटल पाल, उषा रानी कोरी, शंकर दत्त मिश्रा, दिलीप शुक्ला, मनीष बाजपेई, लल्लन अवस्थी, विशाल सोनकर, अतीक अहमद, गुफरान अहमद चंद,सैमुअल लकी सिंह, हरीश गुप्ता, संजीव मिश्रा, दीपक त्रिवेदी, विकास सोनकर, मुकेश बाल्मिकी, राजू चंदेल, अभय दीक्षित, मोहनलाल कुरील, सुरेश राका, अमरीक सोनकर, रोशनी चौधरी आदि सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।