क्रिसमस मनाने के साथ-साथ अपने अंदर दया का भाव विकसित करें
गोडवा में आयोजित क्रिसमस मीटिंग में बिशप डॉ.आर.सी.शेत ने यह संदेश दिया
इस मीटिंग में अनुयायियों ने मसीही गीत भी सुनाए
लखनऊ, 23 दिसम्बर। बेतहसदा फैलोशिप ट्रस्ट की ओर से क्रिसमस सेलिब्रेशन वीक का आयोजन 16 से 23 दिसम्बर तक किया गया। इसके तहत सोमवार 23 दिसम्बर को लखनऊ स्थित गोडवा में क्रिसमस मीटिंग का आयोजन किया गया। बिशप डॉ.आर.सी.शेत ने इस अवसर पर संदेश दिया कि यीशु मसीह का आगमन मानवता का संदेश लेकर आया है। उन्होंने लोगों को प्रेम और क्षमाशील होने का मार्ग दिखाया जो वर्तमान दौर में और अधिक प्रासंगिक हो गया है। इसलिए क्रिसमस मनाने के साथ-साथ अपने अंदर दया का भाव भी विकसित करें।
लखनऊ के गोडवा में दया के घर चर्च में क्रिसमस पर्व का भव्य आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में अनुयायियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने मसीही गीत भी गए। इस समारोह में विशेष रूप से पास्टर रविकिरण और पास्टर करुणा कर्ण को आमंत्रित किया गया था। समारोह में संगीत दल ने मनभावन यीशु मसीह के गीत गाए सुनाए और परमेश्वर की महिमा का गुणगान भी किया। मसीह गीत “आया है यीशु आया है, मुक्त ले साथ आया है”का आनंद अनुयायियों ने सबसे ज्यादा लिया। इस अवसर पर पास्टर सुनील, पास्टर सुधांशु, डॉ. सुमन शेत, पास्टर मयंक डेविड, ब्रदर पप्पू, ब्रदर गंगा प्रसाद, पास्टर मनीष पीटर, पास्टर अभिषेक, ब्रदर बबलू, ब्रदर राहुल, ब्रदर रंगीलाल, पास्टर दिनेश, ब्रदर राजा ने यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला। बिशप डॉ.आर.सी.शेत ने क्रिसमस मीटिंग में विश्व शान्ति और भारतवासियों की उन्नति के लिए प्रार्थना भी की। इस क्रम में 24 दिसम्बर को लखनऊ में कैरोल सिंगिंग और 25 दिसम्बर को क्रिसमस बड़ा दिन “उत्सव गेस्ट हाउस” में मनाया जाएगा।

गायत्री ज्ञान मंदिर के ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत 447वाँ युगऋषि वाङ्मय की स्थापना सम्पन्न
नाथ मत का केन्द्र योग और तप है जबकि गुरमति ने सेवा को अपनाया है
“तीज द ग्रीन मैजिक फैस्ट” में लांच हुआ रत्ना डांस अकादमी का लोगो
बिछड़े दादाजी मिले परिवार से, सोशल एक्टिविस्ट ज्योति राजपूत और बृजेंद्र बहादुर मौर्य के प्रयासों से हुआ संभव
समाजवादी पार्टी के जिला सचिव पंकज यादव मनोनीत
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के साथ ध्येय IAS का हुआ करार : शिक्षकों को मिलेगी शुल्क में 50 प्रतिशत से ज्यादा की रियायत 