कानपुर। बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले मे स्थित आयुध उपस्कर निर्माणी फूलबाग की किला मजदूर यूनियन के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल कुमार का 45वा जन्म दिन था। उनके जन्म दिन पर यूनियन के कार्यवाहक महामंत्री समीर बाजपेई,एलपीसी मेंबर नीरज सिंह,उपाध्यक्ष नरेश तिवारी, संयुक्त मंत्री राजकुमार गौतम, मोहित शुक्ला,अरविंद द्विवेदी सहित सभी पदाधिकारियों ने अनिल कुमार को 45 वे जन्म दिन के अवसर पर फूल माला पहनाकर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर स्वागत किया और अनिल कुमार के उत्तम स्वास्थ्य,लंबी आयु के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना करी। इस अवसर पर कार्यवाहक महामंत्री समीर बाजपेई ने गुलाब का फूल भेंट कर कार्यवाहक अध्यक्ष का अभिवादन किया कार्यवाहक महामंत्री समीर बाजपेई, एलपीसी मेंबर नीरज सिंह,रंजीत सिंह राणा,अरविंद द्विवेदी, ब्रजेश तिवारी ने कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल कुमार के यूनियन के प्रति समर्पण और निर्माणी कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर पूरी ईमानदारी से संघर्ष करने के जज़्बे की सराहना करते हुए मजदूरों का सच्चा हितैषी बताया। यूनियन नेताओं ने कहा कि अब युवाओं का दौर है और आज की कठिन चुनौतियों और परिस्थिति को देखते हुए ट्रेड यूनियन में ऐसे ही युवाओं की जरूरत है। जो कि मजदूरों की आवाज को प्रशासन और सरकार के सामने दमदारी से रख सके। जन्म दिन पर यूनियन सदस्यों की शुभकामनाओं और प्यार के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष ने सभी का आभार जताया। इस अवसर कार्यवाहक महामंत्री समीर बाजपेई,प्रचार मंत्री विजय पाल, अरविंद द्विवेदी, नीरज सिंह, नरेश तिवारी, मोहित शुक्ला,रंजीत सिंह राणा, ब्रजेश तिवारी, कृष्ण औतार,मिथिलेश प्रसाद, राजकुमार गौतम,चन्द्रशेखर, सलीम खान, अरविंद राठौर,मोo अजीम आदि रहे।