कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
हमारी मूक बाधिर दिव्यांग लोग की संस्था अपने 55वाँ वर्ष पूरा कर रही है हमारे संस्था का उद्देश्य मूक बाधिर दिव्यांग लोगों को सहायता प्रदान करना है तथा उनकी कोई भी परेशानी का हल करना है तथा समाज में उनका मान सम्मान बढ़ाना है हमारी संस्था की शुरुआत सन 1969 में प्रकाश नारायण पुरी ने डीफ एंड डम्ब 5 लोगो के साथ शुरू की थी उस समय प्रचार के अभाव होने के कारण ज्यादा लोग संस्था से जुड़ नहीं सके पर आज हमारी संस्था 500 मूक बाधिर युवक युवतियां संस्था से जुड़े हैं संस्था उनके लिए कोई भी सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहती है तथा भविष्य में उनके लिए हर प्रकार की सहायता प्रदान करेगी तथा इनको समाज में उचित स्थान दिलाने की प्रयास करेगी संस्था ने अपने 55वाँ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जो मूक बाधिर 55 वर्ष से जुड़े हैं उनका सम्मान समारोह के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन जीएनके इंटर कॉलेज सिविल लाइन में किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि राम कृपाल सिंह पूर्व संगठन मंत्री भाजपा तथा विशेष अतिथि रघुनंदन सिंह भदौरिया, पूर्व विधायक कैंट भाजपा कानपुर ने किया तथा 60 वर्ष के ऊपर बुजुर्ग मूक बाधिर लोगों का सम्मान किया तथा दिव्यांग बुजुर्ग मूक बधिर लोगों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा पुरस्कार वितरण किया उत्तर प्रदेश बाधिर फडेरेशन लखनऊ के चेयरमैन विमलेन्द्र तोमर, मानवेंद्र सिंह, मोहम्मद फारूक तथा मनीष पवार ने आभार प्रकट किया अंत में आस्था डीफ एंड डम्ब एसोसियेशन कानपुर के चेयरमैन पुरुषोत्तम पुरी अध्यक्ष प्रकाश पुरी तथा आयोजन मंत्री राजेश बाजपेई ने धन्यवाद दिया।