कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
श्री ओमर वैश्य जाति सेवक मंडल कानपुर द्वारा आयोजित 27वॉ निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं आपरेशन शिविर का आयोजन रविवार को श्री ओमर वैश्य पुस्तकालय, धनकुट्टी में डा० जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय, सर्वोदय नगर, कानपुर के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ इसके साथ ही शिविर में आये हुए मरीजों के दन्त रोग का परीक्षण डा० कुशल ओमर बीडीएस द्वारा किया गया तथा संस्था द्वारा मरीजों को निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया इस शिविर का उद्घाटन स्वजाति गौरव राम नारायन गुप्ता (क्लीपिको) के कर कमलों द्वारा प्रातः 11.00 बजे प्रथम पूज्य भगवान गणेश महाराज को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था निरन्तर धमार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय के संचालन के साथ ही प्रतिवर्ष निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविरों का निरंन्तर आयोजन कर सेवाभाव से परमार्थ का कार्य कर रही है, जो निःसंदेह प्रशंसनीय हैं इस नेत्र शिविर में निशुल्क दवाइयां का वितरण किया गया तथा 248 मरीजों के नेत्रों की जांच करके उन्हें निःशुल्क परामर्श व दवाओं का मरीजों को नेत्र आपरेशन हेतु चिन्हित कर अस्पताल भेजा गया 148 मरीजों के दाँतों की जांच कर उन्हें दन्त रोग परीक्षण शिविर में डा० कुशल ओमर द्वारा निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया संस्था द्वारा जन सेवा भाव से नेत्र आपरेशन हेतु चिन्हित किये गये मरीजों को डा० जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय, सर्वोदय नगर, कानपुर में उचित देखभाल चाय, नाश्ता, भोजन तथा दैनिक उपयोग की किट तथा कम्बलों का निःशुल्क वितरण किया गया एवं डाक्टरों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया आशीष तिवारी, मे० राज डिस्ट्रीब्यूटर्स, कानपुर द्वारा मरीजों के लिये दवाईयां उपलब्ध करायी गई इस अवसर पर अध्यक्ष बिहारी लाल, महामंत्री सुरेश चन्द्र, संत कुमार, डॉक्टर पीएन मिश्रा, केदार नाथ, पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स, संत गोपाल, मनोज कुमार, जगदीश गुप्ता, धनीराम, रसिक गुप्ता, मथुरा दास, राम विलास, रज्जन लाल, गोपी कृष्ण, सुरेन्द्र गुप्ता, राजेश कुमार, दीपक गुप्ता, सतीश चन्द्र, पंकज गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, राकेश गुप्ता, बाल किशन, ऋषि ओमर, पवन गुप्ता, मोहित गुप्ता, अमित गुप्ता एवं सेवा भावी सदस्यगण उपस्थित थे।