कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
जीएसवीएम मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग द्वारा एचआईवी स्टेट रिफरेंस लैबोरेट्री जिला स्तरीय एचआईवी प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में एस.आर.एल एचआईवी टेस्टिंग लैबोरेट्री से सम्बंद्ध 7 विभिन्न जिला से जिनमें कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरया, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज एवं उन्नाव के लगभग 35 आईसीटीसी / एचसीटीएस सेंटर लैब टेक्नीशियन द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यशाला का शुभारम्भ माइक्रोबायोलाजी विभागाध्यक्ष एवं कार्यशला अध्यक्षा डॉ सुरैया खानम अंसारी द्वारा विशिष्ट अतिथियों, पेट्रन डीन एवं प्रधानाचार्य डॉ संजय काला, प्रमुख अधीक्षक डॉ आरके सिंह, माइक्रोबायोलाजी विभाग के संकाय सदस्य डॉ मधु यादव, डॉ रजनी सिंह, डॉ रूचि गुप्ता, डॉ मनोज कुमार द्वारा किया गया। कार्यशाला में प्रतिभागियों को एच.आई.वची की टेस्टिंग सैम्पल कलेक्शन विधि, टेस्टिंग की गुणवत्ता सुधारने हेतु उपर्युक्त किए जाने वाले प्रबंधन एवं अन्य विषयो पर डा. विकास मिश्रा प्रो0 माइक्रोबायोलाजी विभाग द्वारा व्याखान दिया गया। कार्यशाला का संचालन इस्तफा हुसैन खान, टेक्नीकल ऑफीसर द्वारा किया गया।