के के द्विवेदी स्टेट हेड
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे ही 4.57बजे सभा स्थल के मंच पर पहुंचे योगी योगी योगी के नारों के साथ मंच के सामने बना पंडाल गुंजाएमान हो गया योगी के संबोधन से पूर्व भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बटोगे तो कटोगे के नारे का विश्लेषण करते हुए कहा कि अगर इस देश में पृथ्वीराज और जयचंद बंटे ना होते तो मोहम्मद गोरी काट ना पाता पोरस और अंबी बंटे ना होते तो सिकंदर हिंदुओं को काट ना पता श्री पाल ने कहा कि आज इस देश में कांग्रेस मोहम्मद गौरी की भूमिका में सपा जयचंद की भूमिका में और भाजपा पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में खड़ी है अब तय आपको करना है कि आपको बंटना है कि कटना है। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने कहा कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी जिस आशा और विश्वास के साथ बनाया है मैं आपके समक्ष आज यह अपनी विधानसभा की जनता को वचन देता हूं कि आपका आशीर्वाद मिलने के बाद मैं 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा ।
शाम 5:15 पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन को प्रारंभ करते ही कहां बोलो वृंदावन बिहारी लाल की जय बोलो राधे कृष्ण की जय जय श्री राम
मां गंगा के तट पर इस पावन धरा को बाबा बरखंडेश्वर नाथ जी बाबा आनंदेश्वर यहां पर विराजमान है ऐसी पावन धरा को मैं प्रणाम करता हूं ।
मैं सीसामऊ की जनता का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं भाइयों और बहनों अपने पिछले दिनों हरियाणा विधानसभा के चुनाव देखे होंगे हरियाणा के बारे में राजनीतिक विशेषज्ञों ने जो भविष्यवाणी की थी वो धरासाई हो गए मीडिया के सर्वे भी धरासाई हो गए परंतु वहां की जनता ने मोदी के कार्यों पर अपनी मोहर लगाते हुए प्रचंड बहुमत की सरकार तीसरी बार बनाई। जनता का जनादेश और इंडी गठबंधन के लिए भी चेतावनी थी। लोकसभा चुनाव में लोगों ने गुमराह किया। अब जनता समझ चुकी है। 2 दिन पहले ही जम्मू कश्मीर विधानसभा ने धारा 370 को फिर से बहाल करने का प्रस्ताव दिया ये करके इन लोगों ने अपनी मंशा जता दी है। कश्मीरी पंडितों को पलायान करना पड़ा। कांग्रेस कुछ नहीं बोली।
योगी ने कहा कि 500 वर्षों बाद अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं। मैं कहने के लिए आया हूं कि 2017 से पहले समाजवादी पार्टी ने हर दुष्कर्मी और अराजकतत्व को साथ लेकर चलते था। योगी ने कहा कि राजू पाल और उमेश पाल की हत्या होती है। उमेश पाल की सुरक्षा में लगे उस जवान का क्या दोष था। ये लोग सुरक्षा से खिलवाड़ करने में बाज नहीं आने वाले हैं। सपा ने दंगाईयों को गले लगाया। इरफान पर हमला बोलते हुए कहा कि दंगा कराने वाला जेल में है। लेकिन सपाई उसे निर्दोष मानती है। कानपुर में आज आ रहा था कि मेट्रो शानदार तरीके से चल रही है। 50 हजार लोग इससे रोजाना सफर कर रहे हैं। सीसामाऊ का नाला मां गंगा का नाला एसटीपी में डाला गया। आज मां गंगा शुद्ध हैं। कांग्रेस गुरु परम्परा को भी कलंकित कर रही है। 1984 के सिक्खों पर जुल्म ढाए। काशी के लिए इंतजार करना पड़ा। योगी बोले बटोगे तो कटोगे एक रहोगे तो सेफ रहोगे। योगी जी के मंच पर पहुंचते ही सीसामऊ विधानसभा के मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे अभिमन्यु सक्सेना करण यादव मंडल प्रभारी आनंद मिश्रा नवाब सिंह दीपक सिंह मुनेंद्र राजपूत धीरज साहू ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया । सांसद रमेश अवस्थी क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल जिला अध्यक्ष दीपू पांडे शिवराम सिंह दिनेश कुशवाहा पूर्व विधायक राकेश सोनकर विधान परिषद सदस्य सलिल बिश्नोई आदि दर्जनों नेताओं ने योगी को गदा भेंट कर उनका अभिनंदन किया वही मीडिया व्यवस्था को क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने संभाल रखा थी तो सभा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था अमित बाथम अंशु ठाकुर एवं युवा मोर्चा की टीम ने संभाल रखी थी। मंच व्यवस्था को पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील बजाज सत्येंद्र मिश्रा प्रमोद बॉर्डर द्वारा संभाली गई थी ।