राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय एवं सेठ बद्री प्रसाद महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने चलाया पर्यावरण एवं मतदान जागरूकता अभियान
संबाद दाता नीरज निगम जालौन
कोंच(जालौन): राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन मंगलवार को शिविर स्थल ग्राम नगेपुरा में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली में शामिल स्वयंसेविकाओं ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर अपना मत अवश्य देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्राचार्य डॉ शैलेन्द्र द्विवेदी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ नौशाद अहमद, डॉ मनीष वर्मा, डॉ अखिलेश विक्रम, डॉ वीरेंद्र त्रिपाठी, घनेन्द्र श्रीवास्तव, महेंद्र परिहार, शाहरुख खान, उदयकांत आदि उपस्थित रहे। वहीं सेठ बद्री प्रसाद महाविद्यालय द्वारा ग्राम जुझारपुरा में आयोजित शिविर में पर्यावरण संरक्षण विषय पर गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें शामिल हुए ग्रामीणों को एनएसस स्वयंसेवकों और शिक्षकों ने पर्यावरण को बचाने के प्रति जागरुक किया। इस मौके पर कार्यवाहक प्राचार्य बृजेंद्र सिंह निरंजन, कार्यक्रम प्रभारी हरीशंकर निरंजन, मनोज श्रीवास्तव, प्रदीप सिंह, राघवेन्द्र सिंह, राधेश्याम, सत्यप्रताप, धर्मेंद्र लिए, संतोष, सुरेंद्र, मनस्वी, रूबी, कदीम, दिनेश, पीयूष, कपिल, संदीप, संजय, राजकुमार, विवेक आदि मौजूद रहे। उधर, सूरज ज्ञान महाविद्यालय द्वारा ग्राम लौना में चल रहे शिविर में शामिल स्वयंसेवकों ने गाँव का सामाजिक, शैक्षिक एवं आर्थिक सर्वेक्षण कार्य संपन्न किया। सर्वेक्षण के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ सुनील मुदगिल, डॉ सुरेंद्र यादव, शैलेन्द्र, अजय, नीरज, विकास, रोहित, मुकेश आदि उपस्थित रहे। एमपीडीसी महाविद्यालय द्वारा माँ हुल्का देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित किए जा रहे शिविर में शामिल स्वयंसेवकों ने समीपवर्ती ग्राम पड़री सहित महाविद्यालय के पीछे मलिन बस्ती में स्वच्छता जागरुकता रैली निकालकर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।