पत्रकार साथियों ने के के द्विवेदी को जिताने की भरी हुंकार
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद प्रत्याशी के के द्विवेदी का जन्म दिन पत्रकार भाइयों ने बड़े धूम धाम से राहुल निषाद पत्रकार दैनिक अमर स्तंभ के निवास पर मनाया। दैनिक उपदेश टाइम्स के पत्रकार अनिल सिंह चौहान के पिता जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए के के द्विवेदी ने कहा कि पत्रकार साथी के पिता का असमय निधन दुखद है। पूरा पत्रकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है। चर्चा के दौरान के के द्विवेदी ने कहा कि इस दुख में हम सभी लोग भाई के साथ हैं।कुछ लोगों ने भ्रम फैलाया कि हम चुनाव से बाहर हो गए हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे है।आपका सपोर्ट प्यार स्नेह और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का स्नेह मुझे मिल रहा है में उन सभी पदाधिकारी का सहयोग वोट के रूप में चाहता हूं।कृपया हमे अपना आशीर्वाद प्रदान कर अपना अमूल्य मत प्रदान कर अपना प्यार देकर संघठन को आगे बढ़ाने में मदद करें। मैं मजबूती से चुनाव लड़ रहा हूं कृपया अपने मूल्यवान मत से हमें स्नेह देने का कष्ट करें। आज जन्म दिन के इस मौके पर के के द्विवेदी ने कहा कि यह गैर राजनैतिक संगठन है। हम इस परिवार के सदस्य हैं पत्रकार हितों के लिए अपना बलिदान करने के लिए हमेशा 24 घंटे तैयार हूं। अब आप को तय करना है कि आप इस पद पर किसे चुनना चाहते काम करने वाले या लफ्फाजी करने वाले को फैसला आपको करना है। जन्म दिन के इस खास मौके पर प्रमुख रूप से पप्पू यादव राहुल निषाद एस पी सिंह अनुराग निषाद राजू सैनी राजेश निषाद प्रेम कुमार अनंत त्रिवेदी सुजीत कुमार सुनील कुमार अभय त्रिवेदी शिवा गौर ललित कुमार दीपक कुमार दीपक सिंह यादव सहित भारी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे।