कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
मारवाड़ी सम्मेलन कानपुर द्वारा नाथू मल साधवानी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर यशोदा नगर में संस्कारशाला के बच्चों को दीपावली के उपलक्ष्य में गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति, पटाखे, मिठाई, दियाली, गट्टा,बताशे, खील लाई है आदि का वितरण किया गया। त्यौहार का सामान पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे मारवाड़ी सम्मेलन हमेशा से समाज के हित में काम करते हुए गरीब बच्चों के लिए त्योहारों पर उपहार देकर उनका उत्साह बढ़ाता है है। मारवाड़ी सम्मेलन का उद्देश्य है कि त्योहार पर हर घर में दीप जलने के साथ-साथ त्योहार से संबंधित सामान देकर उनके मनोबल को बढ़ाना रहता है। मारवाड़ी सम्मेलन का यह मिशन हर घर में उजाला हर घर में दिवाली की तर्ज पर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। उपहार वितरण का मुख्य उद्देश्य हर किसी के जीवन में रोशनी हो। मुख्य अतिथि रजनीश पाठक( संगठन मंत्री विद्या भारती) विशेष अतिथि अयोध्या प्रसाद (प्रदेश निरीक्षक) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राम दरबार के आगे दीप प्रज्वलन एवं आरती द्वारा किया गया। बच्चों ने भजन भी सुनाएं। दीपावली के अवसर में बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया|
अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल महामंत्री प्रदीप केडिया कोषाध्यक्ष महेंद्र लड़िया ने सभी बच्चों और समाज के लोगों को धनतेरस एवं दीपावली की बधाई दी। मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा 200 घरों में उजाला होगा यह सराहनीय कार्य है। सभी पदाधिकारी प्रादेशिक कोषाध्यक्ष आदित्य पोद्दार, एस.एन.अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, राजेश महेश्वरी ने इस कार्य में उपस्थित होकर यह संदेश दिया कि घरों के साथ-साथ लोगों के जीवन में भी आशा का दीप जलाना आवश्यक है और यही संस्कारशाला में सिखाया जाता है। महिला अध्यक्ष आशा केडिया, मीडिया प्रभारी विनीता अग्रवाल, रितु लड़िया के साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं गणमान्य सदस्य और पदाधिकारी भी उपस्थित रहे|