पीड़ित ने सहायक पुलिस आयुक्त कर्नल गंज से लगाई गुहार
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
पुलिस चौकी कोहना के ठीक सामने चोरों ने लक्ष्मण के घर चोरी कर लाखों के गहने और नगदी पार कर दी घटना 18/19 अक्टूबर देर रात की है। पीड़ित बरसाना के अनुसार पुलिस ने तीन लोगों को पूछताछ के लिए पड़ा था लेकिन उन्हें भी दूसरे दिन छोड़ दिया गया बरसाना ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कोई सहयोग नहीं कर रही है। लक्ष्मण और बरसाना ने संयुक्त रूप से कहा की चोरी की घटना को लेकर शहर के वरिष्ठ पुरुष अधिकारियों से मुलाकात करेंगे यहां भी अगर सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित मुख्यमंत्री के दरबार में भी अपनी गुहार लगाएंगे बरसाना ने कहा कि उसने 1076 पर भी शिकायत दर्ज करा दी है।
थाना नवाबगंज के अंतर्गत राम निहालपुर गांव में लक्ष्मन पुत्र मुंशी के के घर पर लगभग 1 सप्ताह पूर्व चोरी हुई थी लेकिन नवाबगंज थाने की पुलिस वह वह थाने से संबंधित गंगा बैराज चौकी इंचार्ज किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं।लक्ष्मण अपने गांव गया हुआ था घर में कुछ बच्चे और एक महिला थी जो खाना खाने के बाद छत पर सोने चले गए देर रात चोरों ने गेट के ऊपर बने टाल के रास्ते घर में प्रवेश किया और कमरे में बंद ताला तोड़कर घर के जेवर जिसमें हार कई अंगूठियां कमर पेटी बिछिया मंगलसूत्र तथा चांदी के जेवर सहित लगभग चालीस हजार से ज्यादा की नगदी भी उठा ले गए। पीड़ित ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी है लक्ष्मण ने बताया की 4 से 5 लाख के लगभग कीमत के हमारे जेवर थे। 19 तारीख के बाद से आज तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन वह भी खराब पड़े हैं। आसपास गांव के तमाम लोग बैराज पर मछली का शिकार करने आते हैं जबकि गंगा नदी में मछली मारना प्रतिबंधित है। गंगा बैराज पुल के दोनों तरफ गंगा बैराज चौकी और कोहना चौकी है। इसके बाद भी मछली मारने वालों पर पुलिस की नजर नहीं पड़ती है सूत्रों की मांने तो इन मछली मारने वालों में कई अपराधी प्रवृत्ति के लोग भी हैं। जो देर रात इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की बैराज पर मछली मारने में कार्यवाही इसलिए नहीं की जाती की पुलिस को इनसे पैसा मिलता है। हमारा अखबार इस कथन की पुष्टि नहीं करता है। लक्ष्मन पुत्र मुन्सी निवासी राम निहालपुर ने बताया कि मकान पर पारूल भगवान देई व बरसाना रहती थी कल रात करीब 10 बजे सभी लोग बना खाकर छत पर सोने चले गए सुबह करीब 6 बजे सभी लोग नीचे आये तो देखा कि कमरे का ताला टूटा था जेवर के डिब्बे बिखरे पड़े थे बड़े बक्से का ताला भी टूटा हुआ था। सारे जेवर गायब थे और घर में ₹40000 से ज्यादा की रखी हुई नगदी भी चोर जेवर के साथ उठा ले गए। पीड़ित गंगा बैराज चौकी के चक्कर लगाकर थक चुका है। लक्ष्मण ने बताया कि अगर पुलिस चोरी का अति शीघ्र खुलासा नहीं करती है तो जिलाधिकारी और कमिश्नर के यहां भी हम अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे।