सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के नाम की घोषणा से शहर में उत्साह की लहर
कानपुर बुधवार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी हेतु नसीम सोलंकी पत्नी हाजी इरफान सोलंकी के नाम की प्रत्याशिता हेतु घोषणा से कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई सभी कार्यकर्ताओं ने सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद व संगठन के प्रस्ताव पर नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय का तहे दिल से स्वागत कर भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प दोहराया है!प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक मोहम्मद हसन रूमी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, रजत मिश्रा, आनंद शुक्ला,शबाब अबरार, इशरत इराकी आदि लोग मौजूद रहे।