सफ़ाई कर्मचारी की पिटाई विरोध में नगर निगम ने चलाया फल मंडी पर बुलडोजर
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
मंगलवार को विजय नगर में उस वक्त हंगामा हो गया जब चोरी के आरोप में पुलिस कर्मी ने नगर निगम के सफाई कर्मचारी को पीट दिया। सूचना पर पहुंचे नगर निगम यूनियन के कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराया। कर्मचारियों ने सफाई व्यवस्था को ठप कर जमकर हंगामा किया विजय नगर स्थित ऋचा इलेक्ट्रॉनिक्स के बगल में मनमोहन सोनी व श्याम मोहन सोनी की फल बेचने की दुकान फुटपाथ पर हैं मनमोहन सोनी ने 4 दिन पहले सफाई कर्मचारी दीपू पर चोरी का आरोप लगाते हुए चौकी में तहरीर दी थी। मंगलवार को चौकी इंचार्ज ने फल विक्रेता के साथसफाई कर्मचारी को पीट दिया इसकी सूचना सफाई कर्मचारी ने अन्य साथियों व नगर निगम कर्मचारी यूनियन को दी। यूनियन नेता रमाकांत मिश्रा समेत अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी हंगामा बढ़ता देख फजलगंज थाना से पुलिस मौके पर पहुंची कर्मचारियों ने फल विक्रेता के खिलाफ तहरीर भी दी। फल विक्रेता को हिरासत में ले लिया गया। इस बीच, किसी ने मारपीट और पथराव की अफवाह फैला दी जिसकी सूचना पर फजलगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी को समझाकर शांत किया। इसके बाद पार्षद अरविंद यादव समेत सभी लोग फजलगंज थाने पहुंचे, जहां पर फल विक्रेता के खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद नगर निगम का प्रवर्तन दस्ता भी विजय नगर पहुंच गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। फल दुकानदारों ने सड़क के दोनों तरफ कब्जा कर लिया था, इसके बाद नगर निगम के बुलडोजर ने यहां पर सड़क और फुटपाथ घेरे कब्जों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान फल दुकानदारों ने हंगामा भी किया, दस्ते के आगे उनकी एक नहीं चली। मुख्य आरोपी फल विक्रेता पर 30 हजार रुपए का जुर्माना और अन्य फल विक्रेताओं से 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।