मन की खुशी का राज है जरूरतमंदों की मदद
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर मध्य उत्तर प्रदेश माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा पर उपकार वचन मन काया को चरितार्थ करते हुए, मानव सेवा के संकल्प के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू बांगड़ के सानिध्य में भावना सोसाइटी फॉर डिसेबल्ड ने दरी ,घड़ी ,कैसरोल दिव्यांग बच्चों के जरूरत का सामान एवं नीलम मंत्री के सहयोग से स्मार्ट टीवी दिया गया । सेवा कार्य में राष्ट्रीय समिति प्रभारी प्रेमा झांवर,गायत्री झांवर,राज काबरा, प्रीती राठी, वर्षा लाहोटी, रजनी झांवर, संगीता झांवर उपस्थित रही। राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजू बांगड़ ने कहा नवरात्र पर्व हम सबको यह शिक्षा मिलती है कि किसी भी कार्य में सफलता के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की आवश्यकता होती है। आपको अगर जीवन में सफलता पानी है तो दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य की तरफ बढे सफलता निश्चित मिलेगी।
जिन लोगों ने दूसरों की खुशी में खुद की खुशी देखने का हुनर सीखा है वह इंसान कभी भी दुखी नहीं हो सकता उसकी जीवन में हमेशा उन्नति और प्रगति होती है।अपने हिस्से की खुशियां बेचकर जो लोग मुस्कुराते रहते है। उनके जीवन में कभी दुख नहीं आता और आता भी है तो उसे हराने में वह सक्षम होते हैं। इस पुनीत कार्यक्रम के अवसर पर अध्यक्ष सीमा झांवर सचिव नीलम मंत्री व सभी सदस्य उपस्थित रहे।