सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव में दलित पिछड़ा एवं पीड़ीए मिशन की युवा टीम की होगी महत्वपूर्ण भूमिका राजेंद्र कुमार विधायक एवं प्रभारी
प्रदेश सरकार के इशारे पर कानपुर प्रशासन सीसामऊ विधानसभा के कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाकर उपचुनाव जीतने की साजिश कर रहा
भाजपा ने जनता को सुनहरे सपने दिखा कर जनता के साथ विश्वास घात किया
हाजी फजल महमूद
कानपुर रविवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पदाधिकारियों कार्य समिति के सदस्यों सांसदों पूर्व सांसदों विधायकों पूर्व विधायकों विधानसभा अध्यक्षो फ्रंटल अध्यक्षों एवं सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के जोनल सेक्टर वार्ड बूथ प्रभारियों वार्ड अध्यक्षों विधानसभा के पदाधिकारियों की मासिक बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में दोपहर 2:00 बजे आरंभ हुई
बैठक में सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री माननीय श्री राजेंद्र कुमार जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
बैठक का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया
मासिक बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक एवं प्रभारी पूर्व राज्य मंत्री श्री राजेंद्र कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में पीड़ीए मिशन की युवा टीम एवं दलित समाज पिछड़ा वर्ग समाज अल्पसंख्यक समाज एवं सभी समाज के लोग सपा के अधिकृत प्रत्याशी को भारी मतों से विजय दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे इसके लिए पीड़ीए.टीम ने सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र की दलित बस्तियों पिछड़ी बस्तियों में सघन जन संपर्क अभियान शुरू करके जनता से संपर्क करके भाजपा की जन विरोधी नीतियों एवं जनता से किए गए वादे पूरा न करने पर जनता को भाजपा की कथनीं और करनी से अवगत कराया
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि देश प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनता को लोक लुभावने सपने दिखाकर जनता के साथ विश्वास घात करके जनता के पीठ में छुरा भोकने का कार्य किया है जिसे जनता अब पूरी तरह समझ चुकी है तथा देश व प्रदेश से जनता का भाजपा से मोह भंग हो गया है क्योंकि बढ़ती बेतहाशा महंगाई बेरोजगारी से जनता की कमर टूट गई है आज जनता को अपने परिवार का भरण पोषण करने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है सीसामऊ विधानसभा का उपचुनाव समाजवादी पार्टी की प्रतिष्ठा का चुनाव है हमारा एक-एक कार्यकर्ता इस उपचुनाव को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक देगा
मासिक बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद राजा राम पाल प्रदेश सचिव के के शुक्ला महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू नंदलाल जयसवाल रजत मिश्रा प्रवक्ता शबाब अबरार आनंद शुक्ला महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर परमजीत सिंह गंभीर साहेबे आलम सोनू सत्यनारायण गहरवार फखरे आलम अंसारी हाजी एहसान खान दीपा यादव आसिफ कादरी मोहम्मद सरिया मुमताज मंसूरी अर्पित त्रिवेदी दीपक खोटे के के मिश्रा अरमान खान दिनेश विश्वकर्मा जमालुद्दीन जुनैदी इरफान हाशमी जितेंद्र कुमार नरेंद्र कुमार संतोष गुप्ता सुधांशु मिश्रा कमलजीत सिंह योगेंद्र यादव आसिफ सिद्दीकी यस एहसास बाबी उमा देवी राकेश निषाद संतोष कुमार वर्मा मुकुल वर्मा दिलीप तिवारी राजकुमार बाजपेई पंकज कुमार सोनू वर्मा गोपाल ठाकुर रहबर मंसूरी राजेश कुमार गौतम राजेंद्र सोनकर मोहम्मद नसीम असद सिद्दीकी परख श्रीवास्तव रामखिलावन चौरसिया प्रशांत बाजपेई महेश यादव विराट तोमर बाबू सिंह रोहित सिंह तौसीफ सिद्दीकी हेमंत गुप्ता महताब अली मोहम्मद जुनेद इसरार अहमद संजय सोनकर मोहम्मद इरशाद आजाद आलम इम्तियाज मदनी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।।