कानपुर। उत्तराखंड के हल्द्वानी में देवालच्योर चौराहा के पास स्थित भावना ब्यूटी केयर और कॉस्मेटिक पार्लर का सफलतापूर्वक संचालन करते हुए संचालिका भावना पाण्डेय को विगत 5 फरवरी को एक वर्ष पूरा हो गया। भावना पाण्डेय को कई तरह की वीडियो रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर भी अपलोड करने काफी शौक है। भावना अपनी वीडियो रील्स में कामेडी के साथ अपनी उत्तराखंडी संस्कृति के साथ कामेडी को भी शामिल करती हैं। जिससे सोशल मीडिया पर उनके प्रसंशको की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। भावना पाण्डेय की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रील्स बनाने को लेकर आर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री कानपुर से किला मजदूर यूनियन के संयुक्त मंत्री समीर बाजपेई का बधाई और शुभकामना संदेश भावना को प्राप्त हुआ।जिसे भावना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और खुशी जाहिर करते हुए यूनियन के संयुक्त मंत्री समीर बाजपेई को धन्यवाद कहा। बधाई संदेश में यूनियन के संयुक्त मंत्री समीर बाजपेई ने भावना पाण्डेय के पार्लर के एक वर्ष पूरे होने और अदभुत, अद्वतीय व उत्कृष्ट वीडियो रील्स बनाने को लेकर और महाशिवरात्रि के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की भी भावना पाण्डेय को बधाई व शुभकामना भेजी हैं। संयुक्त मंत्री समीर बाजपेई ने भावना की प्रशंसा करने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करी है । साथ ही हल्द्वानी आकर प्रोत्साहन करने के उद्देश्य से उनका सम्मान और अभिवादन करने की इच्छा भी प्रकट करते हुए समय और अनुमति मांगी है।है।