वैष्णवी रेन्जर्स टीम’ के तीन दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
एसएन सेन बीवी पीजी कॉलेज कानपुर की ‘वैष्णवी रेन्जर्स टीम’ के सत्र 2024-25 हेतु तीन दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण शिविर (दिनांक 26.09.2024 से 28.09.2024 तक) के तृतीय दिवस का प्रशिक्षण तथा दीक्षा कार्यक्रम के साथ समापन हुआ तृतीय दिवस के सत्र का आरंभ प्रार्थना तथा प्राचार्या प्रोफ़ेसर सुमन की अध्यक्षता में ध्वजारोहण मार्च पास्ट के साथ किया गया डीओसी रेन्जर्स अंजना सिंह ने द्वितीय दिवस पर दो दिवसों के प्रशिक्षण की परीक्षा ली डीओसी रोवर प्रदीप कुमार त्यागी ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार की गाँठें, पट्टी तथा कलर पार्टी की परीक्षा ली डीटीसी रेन्जर्स प्रोफ़ेसर प्रीती पाण्डेय ने छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा ज्ञान की परीक्षा ली प्रशिक्षण शिविर में जय प्रकाश दक्ष, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त कानपुर मंडल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे छात्राओं को स्काउट गाइड संगठन के वैश्विक इतिहास के बारे में बताया और छात्राओं से दो दिवसों के प्रशिक्षण के विषय में चर्चा की
अंजना सिंह, डीओसी रेन्जर्स एवं प्रीती पांडेय, डी.टी.सी. रेन्जर्स ने छात्राओं को रेन्जर्स के रूप में दीक्षित किया मीडिया प्रसार प्रभारी डॉ प्रीति सिंह ने बताया ध्वजावतरण के बाद राष्ट्रगान के साथ तीन दिवसीय प्रवेश प्रशिक्षण शिविर का अवसान किया गया पंकजा, महिमा, सुमन, अमृता, संजोली, सान्या, साक्षी, मुस्कान आदि रेन्जर्स ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई दीक्षा एवं प्रशिक्षण के अवसान की व्यवस्था एवं संचालन वैष्णवी रेन्जर्स टीम प्रभारी डॉ. ऋचा सिंह द्वारा किया गया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दिनाँक 17/09/2024 से 02/10/2024 तक “स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 2024” के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा” थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम प्रभारी डॉ श्वेता रानी ने स्वयं सेविकाओं को स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में 8 छात्राओं ने प्रतिभाग किया साक्षी सिंह प्रथम, सोनाली कश्यप द्वितीय, आयुशी अवस्थी तृतीय स्थान पर रहीं निर्णायक की भूमिका डॉ रश्मि गुप्ता रहीं कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी डॉ प्रीति सिंह, डॉ प्रीति यादव (एनसीसी) तथा कोमल दिवाकर, मुस्कान आदि उपस्थित रही।