बारिश व कम रोशनी ने मैच में डाला खलल दोनो टीमें पहुंची होटल
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
ग्रीन पार्क स्टेडियम में टेस्ट मैच के दूसरे दिन रात से रुक-रुक के हो रही बारिश और कम रोशनी के कारण मैदान से कवर नहीं हटाए गए दोनों टीमें सुबह सवा आठ बजे ग्रीन पार्क स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में आई और एक घंटा रुकने के बाद वापस होटल चली गईं दूसरी ओर मैच रेफरी जेफ क्रो ने मैदान का जायजा लिया और बताया कि दोपहर एक बजे यदि बारिश रुकती है तो आगे के खेल के बारे में निर्णय लिया जाएगा। ग्रीन पार्क स्टेडियम भारत व बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन भी बारिश की भेंट चढ़ा गया था। पहले दिन दो बार बारिश के चलते सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हुआ था जिसमें बांग्लादेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे। भारतीय गेंदबाज आकाशदीप और आर. अश्विन ने क्रमश: दो और एक विकेट चटकाया था। बारिश के चलते पहले दिन पूरे 55 ओवर का खेल नहीं हो सका था, ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि दूसरे दिन यदि मौसम साफ होगा तो बेहतर खेल दर्शकों को देखने को मिलेगा। लेकिन, पूरी रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया दोनों टीमें अपने तय समय सुबह साढ़े आठ बजे होटल से ड्रेसिंग रूप पहुंच गईं। यहां पर दोनों टीमों के कोचों ने मैदान की बाउंड्री पर जाकर पानी की स्थिति को देखा और ड्रेसिंग रुम में वापस लौट गए इसके बाद एक घंटा तक टीम ग्रीन पार्क में रुकी और सवा नौ बजे दोनों टीमों के खिलाड़ी वापस होटल लौट गए।