भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच के विरोध में सनातन वैदिक रामराज परिषद सनातन मंदिर चेतना समिति ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
सनातन वैदिक रामराज परिषद् एवं सनातन मंदिर चेतना सोसायटी के सदस्यों ने कानपुर में होने वाले भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा सनातन वैदिक रामराज परिषद ने अपने सहयोगी संगठन सनातन मंदिर चेतना समिति के सदस्यों के साथ भारत बांग्लादेश टेस्ट मैच के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा यह ज्ञापन बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से दिया गया है इस ज्ञापन के बारे में सनातन वैदिक रामराज परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि हम समस्त कानपुर वासियों की तरफ से एवं भारत के नागरिकों की तरफ से भारत बांग्लादेश के मध्य खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के अंतर्गत 27 सितंबर से होने वाले कानपुर के टेस्ट मैच का विरोध करते हैं यह विरोध बांग्लादेश में लगातार मारे जा रहे हैं निर्दोष हिंदूओं उनकी बहन बेटियों और माताओं के साथ हो रहे बलात्कार, हिंदू आस्था के केंद्र मंदिरों पर हमले तथा सरकारी नौकरी में सेवारत हिंदुओं से जबरिया इस्तीफे की घटनाओं के विरोध में प्रधानमंत्री एवं बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह के नाम से ज्ञापन दिया गया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एवं भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश के हिंदुओं के प्रति घोर असंवेदनशीलता का परिचय देते हुए इस टेस्ट सीरीज को करने का निर्णय दिया गया जिसकी हम घोर निंदा करते हैं ऐसी परिस्थितियों में पूर्व में हिंदुओं के विरोध पर कई वर्षों तक भारत पाकिस्तान के बीच मैच नहीं होने दिया गया था इससे सबक लेते हुए भारत सरकार एवं बीसीसीआई से भी निवेदन किया गया है कि अबिलंब इस टेस्ट सीरीज पर रोक लगाई जाए और जब तक बांग्लादेश के सेनाअध्यक्ष तथा सत्ता पलट कर अवैध रूप से सत्ता पर काबिज मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी सुनिश्चित न करें तथा सार्वजनिक रूप से हिंदुओं के खिलाफ घटी घटनाओं के लिए माफी ना मांगे तब तक बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी प्रकार के संबंध ना रखे जाएं और उनके खिलाफ खड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाया जाए ऐसा ही प्रदर्शन कल अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में भी मोहम्मद यूनुस के खिलाफ हिन्दू समाज द्वारा किया गया सनातन वैदिक रामराज परिषद् ने कानपुर की जनता से मार्मिक अपील की है कि निर्दोष हिंदुओं के हत्यारे एवं बलात्कारियों के देश बांग्लादेश के साथ हो रहे मैच को देखने न जाए टिकट खरीदे भी ना खरीदे टीवी पर देखें यही इनका विरोध होगा संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा के साथ राजीव अग्निहोत्री मनोज शर्मा, कुलदीप, अर्पित, विश्वजीत कुशवाहा, स्वतंत्र प्रकाश चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहें।