बाड़मेर
बाड़मेर के वरिष्ठ नॉन इनवेजिय हृदय रोग विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. कैप्टन डी. के. रामावत को इंडियन एकेडमी ऑफ़ इकोकार्डियोग्राफी के वार्षिक सम्मेलन तथा फैलोशिप प्रोग्राम में फैलोशिप देने पर ब्रह्मकुमारी आश्रम की दीदी बबीता बहन व टीम बाड़मेर सम्मानित किया गया। रामावत, हार्ट एंड जनरल मेडिसिन हॉस्पिटल बाड़मेर के वरिष्ठ नॉन इनवेजिय हृदय रोग विशेषज्ञ एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. कैप्टन डी. के. रामावत को इंडियन एकेडमी ऑफ़ इकोकार्डियोग्राफी के वार्षिक सम्मेलन तथा फैलोशिप प्रोग्राम में फैलोशिप दी गई। इसका आयोजन इंडियन एकेडमी ऑफ़ इकोकार्डियोग्राफी द्वारा होटल दा वेस्टिन मुंबई पोवाई लेक, मुंबई में 9 मार्च को 8 बजे किया गया था, जिसमें पूरे भारत से हृदय रोग विशेषज्ञ एकत्रित हुए थे। आई.ए.ई. फैलोशिप प्रोग्राम 2024 के लिए पूरे भारत से 17 चिकित्सकों का चयन किया गया था, जिसमें राजस्थान के बाड़मेर से केवल एक डॉ. कैप्टन डी. के. रामावत को चयनित किया गया। डॉक्टर डी. के. रामावत को आई.ए.ई. की फेलोशिप तथा मोमेंटो इंडिया अकैडमी ऑफ इकोकार्डियोग्राफी के प्रेसिडेंट डॉक्टर सी. के. पांडे से प्राप्त कर बाड़मेर की धरा पर पहुंचते ही कई संगठन व वरिष्ठजनों ने अभिनंदन स्वागत किया। इसी कड़ी में सोमवार को ब्रह्मकुमारी आश्रम की दीदी बबीता बहन व टीम बाड़मेर के संरक्षक डॉक्टर बी. डी तातेड व अध्यक्ष सुरेश कुमार जाटोल द्वारा डॉक्टर रामावत का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तातेड द्वारा साफा पहनाकर व दीदी द्वारा शॉल उठाकर और टीम बाड़मेर के पदाधिकारी और आगंतु वरिष्ठ समाज जनों द्वारा माला पहनाकर, गुलदस्ता भेंट कर डॉक्टर रामावत का स्वागत अभिनंदन करते हुए बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ बी डी तातेड ने बताया कि बाड़मेर में पहली ईकोकार्डियोग्राफी मशीन 2004 बाड़मेर जिले में लाने का श्रेय डॉ रामावत को है और हृदय संबंधी विषय पर तीन शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन का सौभाग्य भी डॉ डीके रामावत के खाते में है। आप द्वारा यूट्यूब चैनल पर 3 घंटे की व्याख्यान कार्डियोलॉजी टुडे पर अपलोड हैं। डॉ. रामावत की 2019 में प्रकाशित द कार्डियोलॉजी टुडे नामक पुस्तक जो हृदय रोग संबंधी बहुत उपयोगी है। आप उनके लेखक रहे हैं। आप द्वारा किए गए कई शोध कई मैगजीन में प्रकाशित हो चुके हैं। अपने कार्य के प्रति लगन, श्रेष्ठ अनुभव, उत्तम लखनी और दृढ़ संकल्प आदि विषयों के कारण आपको यह मान सम्मान मिला। हम सब और बाड़मेर जिले के लिए गौरव की बात है। डॉक्टर राधा रामावत ने बताया कि डॉ रामावत के जीवन में दिनचर्या का बहुत बड़ा महत्व है। प्रारंभिक काल से ही प्रातः 4 बजे जागरण के तत्पश्चात तीन घंटे स्वाध्याय करते हुए अपने विषय में निपुण होने के लिए प्रतिदिन पूरे मनोयोग व लग्न के साथ अध्ययन करते थे और अपने सेवाभाव के बदौलत कई प्रोग्राम के माध्यम से अपने ज्ञान को अन्यत्र देने का डॉ रामावत का स्वभाव आज उन्हें इन प्रतिष्ठा तक ले जाने में सफल रहा। साथ ही सभी आयोजकों का डॉ राधा रामावत ने आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन खीमसिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर टीम बाड़मेर संरक्षक बी. डी. तातेड, टीम बाड़मेर अध्यक्ष सुरेश जाटोल, भाजपा जिला महामंत्री एडवोकेट मुस्कान, भाजपा जिला मंत्री ललित बोथरा, भाजपा भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनीता चौहान, रावणा राजपूत समाज महामंत्री हरिसिंह राठौड़, भाजपा महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष व ग्लोबल फाउंडेशन जिला अध्यक्ष डॉक्टर राधा रामावत, ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष खीमसिंह चौहान, पुष्पा खत्री, अनीता रामावत, डॉक्टर विक्रांत रामावत, प्रमोद, निधि रामावत, लव रामावत व मननया उपस्थित रहे।