गृहकर में वृद्धि को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर द्वारा गृहकर में वृद्धि और उसके बाद पिछले 2 वर्ष से लागू गृहकर बिल भेज कर वसूलने के विरोध में नगर आयुक्त से मिलकर ज्ञापन दिया गया और विभिन्न समस्याओं की बिंदुवार चर्चा करके उनके निदान की जल्द से जल्द मांग की गई शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी आलोक मिश्रा, पूर्व विधायक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजीव दरियावादी, सोहिल अख्तर अंसारी, पवन गुप्ता, पार्षद हाजी अमीन खान, नूर आलम आदि ने नगर आयुक्त से चर्चा करते हुए मांग की जब वर्ष 2024 में गृह कर में वृद्धि की है उसको वर्ष 2022 से लागू किया जाना अनुचित है जो लोग पिछले साल का गृहकर जमा कर चुके हैं उनके बिल में बढ़ा हुआ गृहकर का बिल भेजना बंद किया जाए तथा सर्वप्रथम कानपुर नगर का पूर्ण रूप से त्रुटि मुक्त सर्वे कराया जाए कानपुर के सभी नए निर्माण को शामिल किया जाए तो राजस्व वृद्धि का लक्ष्य बिना गृहकर वृद्धि के पूरा हो सकता है और सर्वे किसी सही एजेंसी से कराया जाए और कर गणना प्रणाली में मौजूद तमाम त्रुटियों को सही किया जाए उसके पश्चात कानपुर वासियों से गृहकर वसूला जाएं क्योंकि कानपुर नगर निगम गलत बिल भेज कर जनता के साथ अन्याय कर रहा है जिसको तुरंत रोका जाए और दूसरी ओर त्योहारों का समय है ऐसे समय पर शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाएं सड़क मार्गों को गड्ढा मुक्त किया जाए एवं कूड़ा घरों से समय पर कूड़ा उठाकर डेंगू आदि महामारी से बचाया जाए तथा विभिन्न मोहल्ले में केस्को द्वारा अंडरग्राउंड लाइन डालने के लिए सड़क खोदी गई है जिसका नगर निगम द्वारा कटिंग चार्ज लिया गया है परंतु सड़के आज भी गड्ढा युक्त पड़ी हुई है उनको शीघ्र बनाया जाए अन्यथा शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर की जनता को साथ लेकर वार्ड स्तर से शहर स्तर पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद कमल शुक्ला बेबी, दिलीप शुक्ला, पीएस बाजपेई, श्याम देव सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, नीरज तिवारी, पदम मोहन मिश्रा, लल्लन अवस्थी, संजीव मिश्रा, सतीश वाल्मीकि, सुधीर सोनकर, संतोष मिश्रा, आसिफ इकबाल, अख्तर भाई, शकील मंसूरी, अजय त्रिपाठी, बृजेश गुप्ता, सलमान खान, संजय अवस्थी, नागेंद्र यादव, तनवीर खान मंटू, विशाल सोनकर, हिमांशु मिश्रा, मेराज अहमद, नूर अहमद, फुजैल आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।