केस्को ने ए एम आई एस पी योजना की जानकारी उपभोक्ताओं में साझा की
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
केस्को ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उपभोक्ताओ के लिए जारी AMISP योजना के अन्तर्गत परिसर पर स्थापित पुराने मीटर बदलकर नये स्मार्ट मीटर स्थापित किये जा रहे हैं। पुराने मीटर को परिवर्तित कर नये स्मार्ट मीटर स्थापित किये जाने पर उपभोक्ता को कोई भी मीटर शुल्क देय नहीं है। नये स्मार्ट मीटर स्थापित किये जाने से उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल निर्गत हो सकेगा तथा स्मार्ट मीटर उपभोक्ता UPPCL स्मार्ट APP से दैनिक / मासिक खपत, अधिकतम डिमांड और ग्राफ देख सकते है। उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की समस्या होने पर टोल फ्री नम्बर 1800 410 1912 तथा नजदीकी केस्को हेल्प डेस्क पर सम्पर्क कर शिकायत दर्ज कर समाधान प्राप्त कर सकते है।

तीन वर्षों के ठहराव के बाद टूटा वरासत का गतिरोध, कानपुर नगर में 174 शस्त्र लाइसेंस जारी
ठिठुरन में खुले आसमान से राहत, रैन बसेरों में उमड़े निराश्रित
किसान सम्मान दिवस एवं कृषि मेला/प्रदर्शनी का आयोजन
आईसीसीसी परियोजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिला व्यापार बंधु की बैठक संपन्न हुई
स्थानीय निधि लेखा परीक्षा विभाग के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित 