अनमोल के जबरदस्त शतक से कल्याणपुरी सुपर किंग्स की शानदार जीत
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित सिटी लीग के अंतर्गत खेले गए मुकाबलों में तीसरे मैच के रोमांचक परिणाम सामने आए।
पहले मुकाबले में कानपुर साउथ ग्राउंड पर कल्याणपुर सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। विपक्षी टीम ने निर्धारित ओवरों में 243 रन 30 ओवर में बनाए। जिसमें विशाख ने 25 रन, मुश्फिक 24 रन और संदीप चौधरी ने 145 रन की तूफानी पारी खेली। गेंदबाजी में अमन यादव ने 37 रन देकर 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कल्याणपुर सुपर किंग्स की टीम ने 29.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अनमोल यादव ने 51 रन, आदर्श यादव ने 33 रन, और लक्ष्य पांडे ने 30 रन बनाए। सौरभ सिंह ने 42 रन देकर 3 विकेट लिए। शानदार प्रदर्शन के लिए अनमोल तोमर (युवा क्रिकेटर) को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच परिणाम
दूसरे मैच में रूम प्रजापति ब्लू की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन 30 ओवर में बनाए। प्रमुख बल्लेबाजों में प्रियांशु 97, साहब 52 और अर्शीद 36 रन शामिल रहे। गेंदबाजी में नवीन यादव ने 4 विकेट और तुषार ने 1 विकेट हासिल किया।
जवाब में गवर्नमेंट कॉलेज टीम 30 ओवर में 183 रन पर ऑल आउट हो गई। अक्षय यादव ने 34, सौरभ सिंह ने 30 एवं मनीष तिवारी ने 26 रन बनाए। गेंदबाजी में विक्रम सिंह ने 5 विकेट और आशीष यादव ने 2 विकेट झटके।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए विक्रम सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
तीसरा मैच
तीसरे मुकाबले में मेटाडोर फॉर्म इलेवन ने पहले बल्लेबाजी की और 189 रन 22 ओवर में बनाए। शांतनु सिंह ने 86, देवांशी त्रिवेदी ने 23 और सौरभ सिंह ने 20 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में इदरीस खान ने 33 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाबी पारी में विपक्षी टीम 6 विकेट से परास्त हो गई। इस मैच में शांतनु सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सिटी लीग के इन रोमांचक मुकाबलों ने युवा खिलाड़ियों में उत्साह और प्रतिस्पर्धा की भावना को और अधिक मजबूत किया है। आने वाले मैचों को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है।

महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद
काव्या के खेल से के०सी०ए०-ग्रीन विजयी, काव्या ने सात चौकों के साथ नाबाद 69 रन की पारी खेली
चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 987 लोगों को मिला निःशुल्क इलाज, डीएम ने किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का किया निरीक्षण,बीएलओ से किया संवाद, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए किया प्रेरित