अवनी मिश्रा की घातक गेंदबाजी से के०सी०ए०-ग्रीन एकादश विजयी
अरविंद शुक्ला
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन के सचिव कौशल कुमार सिंह ने बताया कि राहुल सप्रू मैदान पर खेले गये मैच के अंतर्गत के०सी०ए० ग्रीन एकादश ने शिवानी सिंह (31), काव्या बन्दोह (22), श्वेता वर्मा (33 रन नाबाद), अवनी मिश्रा (18) पर 5 विकेट), गरिमा यादव (16 पर 2 विकेट) एवं नंदनी सिंह (21 पर 2 विकेट) की बदौलत के0सी0ए0 ब्लू एकादश को 4 विकेट से पराजित कर दिया । संक्षिप्त स्कोर :-
के०सी०ए० ब्लू एकादश ने 33.1 ओवर में 130 रन बनाकर आउट हो गई।
तृप्ति सिंह-79 रन, तथाअवनी मिश्रा ने 18 रन देकर 5 विकेट लिए गरिमा यादव ने 16 पर 2 विकेट चटकाए इसके साथ ही नंदनी सिंह ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए।
के०सी०ए० ग्रीन एकादश ने 6 विकेट पर 131 रन 24.5 ओवरो में बनाए। शिवानी सिंह ने 31 काव्या बन्दोह ने 22 एवं श्वेता वर्मा 33 रन नाबाद रही एंजलीना वर्मा ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए वहीं ज्योति यादव ने 31 रन पर 2 विकेट चटकाए।
के०सी०ए० ग्रीन एकादश 4 विकेट से जीत दर्ज की।

महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद
काव्या के खेल से के०सी०ए०-ग्रीन विजयी, काव्या ने सात चौकों के साथ नाबाद 69 रन की पारी खेली
चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 987 लोगों को मिला निःशुल्क इलाज, डीएम ने किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का किया निरीक्षण,बीएलओ से किया संवाद, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए किया प्रेरित 