बिहार में विधानसभा चुनाव प्रत्याशियों का भाग्य ई वी एम में बंद। महागठबंधन और एन डी ए के अपने-अपने दावे
के के द्विवेदी
आज बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का अंतिम दिन था नतीजे 14 नवंबर को आएंगे वरिष्ठ भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने आज बड़ा बयान दिया है — उनका कहना है कि बिहार में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलेगा, जबकि महागठबंधन की हार तय है।
बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद सियासत और भी गर्म हो गई है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता जीत प्रताप सिंह ने चुनावी दौरे के बाद बिहार की राजनीति पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है और वहां जनता का मूड साफ दिख रहा है —
इस बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है।जीत प्रताप सिंह का कहना है “तेजस्वी यादव राजघराने से निकले हैं, लेकिन जनता उन्हें पूरी तरह नकार चुकी है।
इस बार बिहार की जनता भ्रम में नहीं आएगी, तेजस्वी बुरी तरह हारेंगे।”
आपको बता दें कि महागठबंधन ने इस बार तेजस्वी यादव को भावी मुख्यमंत्री के रूप में घोषित कर दिया है,
लेकिन एनडीए खेमे में अभी भी मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर हलचल बनी हुई है।
हालाँकि जीत प्रताप सिंह का दावा है कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और एनडीए की विकास नीतियों के दम पर
यह चुनाव एनडीए के पक्ष में एकतरफा जाने वाला है। राजनीतिक गलियारों में अब यह चर्चा तेज़ है कि
बिहार की जनता स्थिर सरकार चाहती है या एक नया प्रयोग करेगी इसका फैसला मतदान परिणामों पर निर्भर करेगा फिलहाल दोनों ही गठबंधन अपने-अपने दावे कर रहे हैं,लेकिन जनता का फैसला ही तय करेगा कि बिहार की सत्ता की चाबी किसके हाथ जाएगी।

महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद
काव्या के खेल से के०सी०ए०-ग्रीन विजयी, काव्या ने सात चौकों के साथ नाबाद 69 रन की पारी खेली
चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 987 लोगों को मिला निःशुल्क इलाज, डीएम ने किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का किया निरीक्षण,बीएलओ से किया संवाद, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए किया प्रेरित 