कलेक्ट्रेट परिसर में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दुकान की नीलामी
कानपुर सहायक प्रभारी अधिकारी (नजारत) ने सर्व साधारण को सूचित किया हैं कि कलेक्ट्रेट परिसर कानपुर नगर में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये एक सुप्रीम कैन्टीन, चाय, चाट, की दुकान (मस्जिद के बगल में) की नीलामी तिथि दिनांक 07 नवम्बर, 2025 नियत है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त दुकान की नीलामी दिनांक 07 नवम्बर, 2025 को समय शाम 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट नवीन सभा कक्ष में सम्पादित की जाएगी उक्त नीलामी प्रकिया में जो भी बोलीदाता/व्यक्ति भाग लेना चाहता है तो नियत तिथि व समय पर उपस्थित हो तथा नीलामी के नियम व शर्तों की जानकारी के सम्बन्ध में नाजिर सदर से किसी भी कार्यालय दिवस में सम्पर्क स्थापित कर की जा सकती है। नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति नीलामी प्रकिया के प्रारम्भ में जमानत धनराशि के रूप में 10,000=00 रूपये अग्रिम जमा करना होगा तथा अधिकतम बोलीदाता के हक में नीलामी प्रकिया पूण की जाएगी।

सनातन को समर्पित आज का एक खास दिन
तीन दिवसीय शिक्षण कार्यशाला : एम.एस. वर्ड (MS Word)
छठ पर्व पर सरसैया घाट पर अर्पित हुआ संध्या अर्घ्य, जिलाधिकारी की धर्मपत्नी ने की पूजा-अर्चना
म्योर मिल की जमीन राज्य सरकार के कब्जे में, लगभग 15 हेक्टेयर क्षेत्र पर हुआ पुनर्प्रवेश,ऐतिहासिक म्योर मिल की जमीन राज्य सरकार को लौटी
वक्फ सम्पत्तियों का विवरण अब UMEED पोर्टल पर किया जाएगा अपलोड
तीन घरों में गूंजी , तीन मासूमों को मिला नया परिवार 