अवनीश अवस्थी ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आज अवनीश अवस्थी, सलाहकार मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कानपुर नगर का भ्रमण कार्यक्रम संपन्न किया गया। सर्वप्रथम सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एस.टी.पी.) का निरीक्षण किया गया। श्री अवस्थी ने निर्देश दिए कि भविष्य की जनसंख्या वृद्धि एवं शहरी विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान एस.टी.पी. की क्षमता अपर्याप्त प्रतीत होती है, अतः इसके अपग्रेडेशन की प्रक्रिया तत्काल प्रारम्भ की जाए। इस संबंध में एनएमसीजी (नमामि गंगे मिशन) को पत्र प्रेषित कर आवश्यक स्वीकृतियां प्राप्त करने एवं कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया गया। पनकी क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय कटरा पनकी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय भवन की भौतिक दशा, छात्रों की कक्षाओं की स्थिति, शिक्षकों की उपलब्धता, अध्यापन व्यवस्था तथा आधारभूत सुविधाओं का विधिवत परीक्षण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पनकी भाव सिंह क्षेत्र स्थित नगर निगम के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निरीक्षण किया इस दौरान वहां एकत्र लिगेसी वेस्ट की स्थिति का जायजा लिया गया। श्री अवस्थी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लिगेसी वेस्ट का निस्तारण वैज्ञानिक पद्धति से किया जाना अनिवार्य है। इसके लिए निविदा प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण कर नवीनतम विकसित तकनीक के माध्यम से अपशिष्ट का समुचित एवं पर्यावरण-अनुकूल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। कानपुर शहर के विजयनगर में स्थित मियांबाकी पद्धति से लगाए गए वृक्षों व बनाए गए नमो वन का निरीक्षण किया गया जहां पर श्री अवस्थी जी द्वारा नमो वन में मियावाकी पद्धति से लगे वृक्षों की जानकारी ली पार्क में टहलकर वृक्षों की गुणवत्ता और तकनिकीकरण की स्थिति को देखा मौके पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम नवीन तकनीकियों यथा – मियांबाकी पद्धति के माध्यम से सिटी फॉरेस्ट की परिकल्पना के अनुसार इस प्रकार के वनों को विकसित किया जा रहा है। इस इस पर कहा गया कि यह कार्य पर्यावरण संतुलन एवं प्रदूषण नियंत्रण की स्थिति में यह एक सुधारात्मक कदम है।नगर निगम के इन कार्यों की सराहना करते हुए अधिकारियों को और प्रोत्साहित किया गया भ्रमण उपरांत कानपुर *नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री अवस्थी द्वारा की गई। बैठक में माननीय महापौर, आयुक्त कानपुर मंडल, उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त सहित नगर निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में श्री अवस्थी द्वारा शहर के विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। पूर्व में संपन्न उपयोगी कार्यों का संज्ञान लिया गया एवं उनकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। वर्तमान में संचालित विकास परियोजनाओं की सतत निगरानी एवं परीक्षण की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। भविष्य के लिए कानपुर शहर में आवश्यक दूरगामी विकास योजनाओं के निर्माण पर विशेष बल देते हुए संबंधित अधिकारियों को सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया। नगर आयुक्त एवं महाप्रबंधक जलकर द्वारा अनुरोध किया गया कि कानपुर शहर में काफी आबादी सीवर संयोजन से अच्छादित न होने के कारण अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इस पर निर्देश दिए गए कि शहर में सीवरेज कनेक्शनों को शत-प्रतिशत (100%) सुनिश्चित किए जाने हेतु एक व्यापक कार्ययोजना तैयार की जाए। इस कार्ययोजना को विधिवत रूप से संकलित कर शासन को प्रेषित की जाए। बैठक के दौरान श्री अवस्थी जी द्वारा नगर निगम के द्वारा किए जा रहे निरंतर सतत प्रयासों एवं विकास कार्यों व गुणवत्ता की सराहना करते हुए भविष्य में इसी प्रकार पूर्ण तत्परता व प्रतिबद्धता के साथ कार्यों का निष्पादन किया जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बैठक के दौरान माननीय महापौर महोदय द्वारा शहर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रस्तुत किया गया। श्री अवस्थी ने इन बिंदुओं पर *गहन विचार-विमर्श कर उनके त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाहीसुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए। बैठक का समापन सार्थक विमर्श, रचनात्मक सुझावो एवं ठोस दिशा-निर्देशों के साथ सम्पन्न हुआ।