कंपनी सचिव परीक्षा का परिणाम घोषित कानपुर में इस बार बेहतर रिजल्ट, सिटी टॉपर्स बने दिव्यांशी और वंशिका
नई दिल्ली, उपदेश टाइम्स
इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) द्वारा कंपनी सचिव परीक्षाओं – प्रोफेशनल प्रोग्राम (पाठ्यक्रम 2017 एवं 2022) तथा एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पाठ्यक्रम 2022) – जून 2025 सत्र का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। यह परिणाम देशभर के सभी क्षेत्रीय एवं चैप्टर कार्यालयों में उपलब्ध करा दिया गया है। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के कानपुर चैप्टर के वाइस चेयरमैन सीएस आशीष बंसल ने बताया कि शहर में इस बार परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। प्रोफेशनल प्रोग्राम (पाठ्यक्रम 2017): कुल परीक्षार्थी: 84, उत्तीर्ण: 32 मॉड्यूल-I: 40.00% मॉड्यूल-II: 36.59% मॉड्यूल-III: 38.46% प्रोफेशनल प्रोग्राम (पाठ्यक्रम 2022): कुल परीक्षार्थी: 183, उत्तीर्ण: 49 ग्रुप-1: 29.00% ग्रुप-2: 24.44%सिटी टॉपर: ऐश्वर्या जमनानी
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (पाठ्यक्रम 2022): कुल परीक्षार्थी: 464, उत्तीर्ण: 78 ग्रुप-1: 13.24% ग्रुप-2: 20.35%सिटी टॉपर (एग्जीक्यूटिव): दिव्यांशी एवं वंशिका विश्वकर्मा कानपुर चैप्टर के अधिकारियों ने सफल परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पहली महिला प्लेबैक सिंगर को समर्पित है ‘सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’, ट्रेलर रिलीज़
सार्ट की शेड्स ऑफ इंडिया मैगजीन के 11वें संस्करण का हुआ भव्य विमोचन
सांसद मनोज तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेंट किया बाबा वैद्यनाथ धाम का प्रसाद
हिमेश रेशमिया ने स्टेडियम को नाइट क्लब में बदला 30,000 से ज़्यादा प्रशंसक मंत्रमुग्ध
केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने नशा मुक्ति अभियान के लिए योग गुरू ज्योति बाबा को ग्रेट इंडियन पार्लियामेंट अवार्ड- 2025 से किया सम्मान
ब्रह्मकुमारी संस्था के द्वाराअंग वस्त्र भेंट करके सम्मानित किया गया