सिंध के बिना हिंद अधूरा
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
आज श्री झूलेलाल शिव मंदिर में प्रातः हवन पूजन के पश्चात झण्डा रोहण हुआ। सभी भक्तगणों ने मिल कर पाठ साहिब स्थापना की शाम 6 बजे श्री सुखमनी साहिब का पाठ प्रारंभ हुआ पूनम ,रोमा, रेनू, मंजू, छाया, पूजा आदि ने कीर्तन सत्संग किया पूरा मन्दिर वाहे गुरु, जय श्री झूले लाल से गूंज उठा सत्संग के पश्चात भंडारा हुआ। मनोज तलरेज, विनोद मुरझानी, मोहन दिनेश बलराम कटारिया, जी ने सुखमनी साहिब का पाठ करने वाली बहनों को अंगवस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में श्याम लाल मूलचंदानी (अध्यक्ष), ,सुरेश कटारिया, महेश मनचंदा,बंटी सिधवानी, नरेश फूलवानी, चंद्र भान मोहनानी,मुरारी लाल चुग, बिहारी लाल बजाज, बलराम कटारिया, गणेश बजाज,मनोज लालवानी, सुरेश धमीजा, दिनेश कटारिया, विनोद मूर्जनी, मोहन मुकेश अमित कटारिया, पूरन बजाज, मनोज डब्बू, हरिराम गंगवानी, सुनील अलवानी, लक्ष्मण दास, संजय चुग, राजकुमार मोटवानी, मनोज धमीजा,राजा मनवानी ,रमेश मुरझानी,शिव द्विवेदी , प्रियंका आहूजा, दीपा रुपानी पूनम चुग, मंजू खत्री रोमा डबरानी,हेमा शर्मा, ज्योति गेरा, शीतल गेरा,आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन
आर्य नगर विधानसभा में एस आईआर का शुभारंभ
डीसीपी दक्षिण के नेतृत्व में बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में चेकिंग व तलाशी अभियान
छठ पूजा स्थल पर राम कथा का रसपान, व्यास जी ने किया चित्रकूट की महिमा का वर्णन
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधित जांच समिति की बैठक आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में संपन्न हुई
पनकी पुलिस की तत्परता से चोरी गया डीसीएम ट्रक बरामद, 