डॉ मुरारी लाल चेस्ट चिकित्सालय कानपुर नगर में एसीएम 6 द्वारा अचानक निरीक्षण किया गया

उपदेश टाइम्स (आर सी मिश्रा की रिपोर्ट)
आज डॉ मुरारी लाल चेस्ट चिकित्सालय कानपुर मे एसीएम-6 द्वारा अचानक निरीक्षण किया गया! निरीक्षण के समय डॉ एसके सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित रहे! एससीएम 6 को चिकित्सालय की समस्याओं के विषय में बताया गया, डॉ एसके सिंह ने बताया कि मैं एक वार्ड तैयार कर रखा है लेकिन वह किसी कारणवश चालू नहीं हो पा रहा है इसका मुख्य कारण है कि यहां पर स्टाफ की कमी उन्होंने एससीएम 6 से मांग की है कि उस वार्ड को चालू करने के लिए चार आया, चार स्वीपर, दो हेल्पर और चार वार्ड बॉय उपलब्ध करा दिए जाएं जिससे यह वार्ड चालू हो जाए उन्होंने बताया कि इस वार्ड में मैंने ऑक्सीजन की व्यवस्था कर रखी है एसीएम-6 द्वारा निरीक्षण हाई कोर्ट के आदेश पर हुआ है इसी महीने की किसी तारीख को डीएम कानपुर नगर द्वारा हलफनामा पेश करना है! जनता की राय है की कानपुर नगर डीएम अपना हलफनामा देने के पूर्व अगर इस वार्ड को चालू कर दे तो जनता का कल्याण होगा, इस चिकित्सालय में लगभग 18 जिलों से लोग आते हैं चिकित्सालय की समस्याओं से मैं भी परिचित हूं क्योंकि समय हमारा भी एक मरीज एडमिट है लेकिन उससे जो सुविधा चाहिए वह नहीं मिल पा रही हैं! अगर नगर के जनसेवी सांसद विधायक चाह ले तो यह कार्य अति शीघ्र हो सकता है और आम जनमानस सुविधा का लाभ उठा सकता है!