यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत एसडीएम अबिचल सिंह व प्रभारी तहसीलदार घाटमपुर द्वारा ग्राम गड़ाथा, अमिरतेपुर,कटरी,काटर आदि ग्रामों का भ्रमण किया गया
यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत एसडीएम अबिचल सिंह व प्रभारी तहसीलदार घाटमपुर द्वारा ग्राम गड़ाथा, अमिरतेपुर,कटरी,काटर आदि ग्रामों का भ्रमण किया गया।
1-04 से 05 ग्रामों के आसपास निचले क्षेत्रों में पानी भरा है जो आबादी के निकट है।
2-प्रशासन की ओर से विभिन्न बाढ़-चौकियों व शरणालयों को संचालित किया गया है जिसमें गड़ाथा, अजगरपुर, नत्थू स्मारक विद्यालय,संत वैरागी बाबा स्मारक कॉलेज आदि हैं। शिफ्टिंग की स्थिति में शासन के मानक अनुसार भोजन,पेयजल,मेडिकल,चारा आदि की व रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। प्रशासन की पूर्ण तैयारी है।
3-सभी बाढ़ से प्रभावित हो सकने वाले ग्रामों में लेखपाल, पुलिस व अन्य विभागों को तैनात किया गया है।क्षेत्रीय लेखपाल विजिलेंट हैं और प्रथम प्रत्युत्तरदाता के रूप में तैनात हैं।
4-फ्लड पीएसी बल तैनात है और सारे साजो सामान के साथ मुस्तैदी के साथ रेस्क्यू करने के लिए कैम्प कर रही है।
5-सभी ग्राम प्रधानों,लेखपाल व ग्राम के सक्रिय लोगों को व्हाट्सप ग्रुप के माध्यम से जोड़ा गया है ताकि सूचना अपडेट होती रहे।
6-सभी ग्रामों में एसडीएम,तहसीलदार,नायब तहसीलदार,राजस्व निरीक्षक,लेखपालगण के नंबर्स शेयर कर दिए गए हैं।किसी भी आपातकालीन स्थिति में हम तैयार है।
7-बढ़ते जलस्तर की निरन्त अपडेट सिंचाई विभाग के अधिकारियों से प्राप्त की जा रही है जिसे लगातार शेयर किया जा रहा है।
8-सतत रूप से निगरानी की जा रही है और किसी भी दशा में बाढ़ से निपटने हेतु हमारी पूर्ण तैयारी है।।
9-जिला स्तर से लगातार सहयोग व समन्वय बना हुआ है ताकि बाढ़ के प्रबंधन में कोई समस्या न हो।
एसडीएम घाटमपुर–9454416387
एसीपी घाटमपुर–9454401466
तहसीलदार घाटमपुर–9454416390
नायब तहसीलदार पश्चिमी—6394149415
नायब तहसीलदार खास–8354906065,
8934867584

उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ की विद्युत लोको शेड एवं टीएम शेड शाखा का गठन
आर्य नगर विधानसभा में एस आईआर का शुभारंभ
डीसीपी दक्षिण के नेतृत्व में बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में चेकिंग व तलाशी अभियान
छठ पूजा स्थल पर राम कथा का रसपान, व्यास जी ने किया चित्रकूट की महिमा का वर्णन
उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधित जांच समिति की बैठक आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में संपन्न हुई
पनकी पुलिस की तत्परता से चोरी गया डीसीएम ट्रक बरामद, 