भूजल सप्ताह के अंतर्गत जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कानपुर नगर भूजल सप्ताह (16–22 जुलाई) के अंतर्गत आज Johnson Matthey Chemicals IPL, सराइमिता, कानपुर में जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन के प्रति जन-जागरूकता हेतु एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों को जल संरक्षण, भूजल पुनर्भरण तथा वर्षा जल संचयन की आवश्यकता व महत्व के विषय में जानकारी दी गई। जागरूकता बढ़ाने हेतु पोस्टर एवं बैनर प्रदर्शित किए गए तथा सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से “जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित” का संकल्प लिया।
यह कार्यक्रम भूगर्भ जल विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें कंपनी प्रबंधन एवं कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही। उपस्थितजनों ने जल संरक्षण की शपथ लेते हुए अपने कार्यस्थल व निजी जीवन में जल के विवेकपूर्ण उपयोग का संकल्प दोहराया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत जनों को भूजल संकट की गंभीरता से अवगत कराना एवं जल संरक्षण के व्यवहारिक उपायों को प्रोत्साहित करना था।