तहसील भोगनीपुर में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ

आज जिलाधिकारी जनपद कानपुर देहात आलोक सिंह एवं पुलिस अधीक्षकजनपद कानपुर देहात अरविन्द मिश्र द्वारा तहसील भोगनीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अपनी शिकायत लेकर आये फरियादियों/पीड़ितों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही साथ जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों/पीड़ितों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्यायपूर्ण निस्तारण हो सके।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात द्वारा तहसील मैथा में तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल की तहसीलों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।