अखिलेश यादव के जन्मदिवस के अवसर पर 2027 में समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प लिया

कानपुर,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं PDA के महानायक अखिलेश यादव के जन्मदिवस के अवसर पर धूमधाम से जन्मदिवस समारोह का आयोजन जीटी रोड बिल्हौर समाजवादी पार्टी कार्यालय मे
पूर्व जिला अध्यक्ष निर्भय सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ मुख्य अतिथि बिल्हौर विधानसभा मे लगातार सेवाभाव से पार्टी का कार्य कर रहे विनय कोरी रहे। केक काटकर कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को जन्मदिवस की बधाई दी और PDA आंदोलन को और मजबूती देने तथा 2027 में समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प लिया। अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर विचार व्यक्त करने वाले नेतागण:जिला उपाध्यक्ष साहिर हुसैन ज़ाफ़री,श्याम सुन्दर यादव, शैलेन्द्र सिंह यादव,डॉ सतेंद्र. सिंह, आशीष सिंह चटरू मुख्य रूप से निर्भय सिंह यादव ने कहाँ क़ी समाज मे बढ़ चढ़ कर लोगों को जगरूप करें लोगों को बताएँ क़ी इस समय उत्तर प्रदेश मे अखिलेश यादव ज़ारूरत है वही विनय कोरी ने कहा क़ी छेत्र मे रह कर लोगों को मजबूत करना है।साथ मे अभिषेक सिंह मटरू नेता जी, आशीष सिंह चटरू भैया प्रदेश सचिव, गगन ठाकुर जिला पंचायत सदस्य,अरशद सिद्दीकी नगर अध्यक्ष, पप्पू यादव, कुलदीप यादव, प्रदीप सविता, सोनू यादव , प्रभाकर तिवारी , नवीन यादव जिला सचिव,रामस्वरूप गौतम, रईस, सत्यपाल यादव, ललित यादव, विजय वीर, नरेंद्र यादव, अभिषेक, रामप्रकाश यादव, अमित यादव,मनोज यादव मनीष गौतम, पुनेश कुमार, उमेश गौतम, लालजीत गौतम, रावेंद्र गौतम, आशीष गौतम, धीरेन्द्र गौतम,आदि लोग रहे।