इमरान प्रधान मरहूम की याद में अदबी नशिस्त का हुआ आयोजन
सामाजिक कार्यकर्ता रियाजुल का किया गया सम्मान
जौनपुर
उपदेश टाइम्स समाचार पत्र ब्यूरो चीफ संतोष कुमार जौनपुर उत्तर प्रदेश
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सबरहद, इमरानगंज बाजार स्थित ईडेन पब्लिक स्कूल कैंपस में मरहूम इमरान अहमद प्रधान की याद में एक अदबी नशिस्त का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नज्मुस साकिब सबरहदी ने की और संचालन मजहर आसिफ ने किया।
प्रोग्राम से पहले ईडेन पब्लिक स्कूल और नूरजहां गर्ल्स कॉलेज के मैनेजर परवेज आलम भुट्टो व उनकी टीम ने मेहमानों और शायरों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसके अलावा सैकड़ों मुस्लिम लावारिस शवों का दफन करने वाले पत्रकार रियाजुल हक खान को शॉल पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर परवेज आलम भुट्टो ने मरहूम इमरान प्रधान को याद करते हुए कहा कि वे बेहतरीन इंसान थे। जब तक ज़िंदा रहे, हर तरीके से उन्होंने मेरी रहनुमाई की और अपने सुझावों से मेरा हौसला बढ़ाते रहे। लगभग 40 साल पहले उन्होंने लोगों को रोज़गार देने के उद्देश्य से इमरानगंज बाजार की स्थापना का फैसला लिया, जिसके लिए उन्हें कई तरह से कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। छोटे व्यापारियों को हर संभव सहायता देकर उन्हों ने रोज़गार से जोड़ा। उन्होंने गांव-गांव डुग डुगी पिटवा कर बाजार की स्थापना की घोषणा करवाई। सब्ज़ी विक्रेता, मछली विक्रेता, मांस विक्रेता आदि की हर संभव हौसला अफज़ाई की, जिसके परिणामस्वरूप आज इमरानगंज बाजार मे सभी सुविधायें पाई जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि आज मुझे एक ऐसी शख्सियत को सम्मान देने का अवसर मिला है जिन्होंने अब तक सैकड़ों मुस्लिम लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया है, जो अपने आप में एक बड़ा कार्य है। समाज में लोग अलग-अलग तरह से सेवा कार्य कर रहे हैं, हमें ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि और लोग भी समाज सेवा में आगे बढ़ें। रियाजुल हक जैसे लोग खामोशी से अपना काम कर रहे हैं और ऐसे लोगों को मंच देकर सम्मानित किया जाना चाहिए।

पत्रकार कौन? बदलते दौर में पत्रकारिता की असली पहचान पर सवाल हीरा मणि गौतम , विद्यार्थी ( जनसंचार और पत्रकारिता )वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय , जौनपुर
जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ की उपस्थिति में तहसील बदलापुर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया
पत्रकार व पत्रकार के पूरे परिवार के ऊपर बार-बार हो रहा है जानलेवा हमला
अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर द्वारा मंगलवार परेड की सलामी लेकर किया गया निरीक्षण तथा पुलिस कर्मियों को शारिरिक व मानसिक रुप से फिट रहने के लिए लगवाई गयी दौड़ एवं कराया गया ड्रिल
समाजवादी पार्टी ने मासिक बैठक में लक्ष्य 2027 की सफलता का लिया संकल्प:-राकेश मौर्य
जौनपुर सिटी स्टेशन से बाबा बर्फानी संस्था के नेतृत्व में 151 श्रद्धालुओं का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ 