सामूहिक बौद्ध धम्म के 18 वें सामूहिक विवाह का आयोजन 11 मई को मोती झील में होगा

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
समाज कल्याण सेवा समिति कानपुर के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर 18 वे सामूहिक बौद्ध धम्म वैवाहिक समारोह का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। समिति द्वारा प्रति रविवार को युवक-युवतियों को परिचय समेलन के माध्यम से एक-दूसरे के बारे में व परिवार की जानकारी मुहैय्या कराती जाती है। अभी तक कुल 80 जोड़े विवाह हेतु तय हो चुके हैं। जिन्हे आज दिनांक 27/04/2025 को प्राप्तीय कार्यालय मेकरॉबर्ट गंज कानपुर नगर में तय सुदा जोड़ों को वस्त्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय गुप्ता (राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय वैश्य चेतना मंच, विशिष्ट अतिथि आनन्द गुप्ता, शैलेंद्र कुमार राम नरेश दिलीप गुप्ता डॉ सुभाष चंद्र सी गौतम कुमार सुंदरम श्रवण कुमार इंजीनियर कोमल सिंह रघुराज सिंह संजय गुप्ता सहित अन्य अतिथियों ने तय सुधा युवक युवतियों को वस्त्र शादी का जोड़ा प्रदान किया साथ ही सभी जोड़ों को खुशहाली के लिए आशीर्वाद दिया समिति के महासचिव धनीराम पैंथर संरक्षक अजय बौद्ध अध्यक्ष श्रीमती सुनीता बौद्ध ने भी नव विवाहित युवक वतियों के उज्जवल भविष्य की कामना की एस बी गौतम, कुमार सुंदरम श्रवण कुमार , इंजी. कोमल सिंह रघुराम सिंह व संजय गुप्ता सहित अन्य अतिथियों ने तय सुदा युवक युवतियों को बस्त्र (शादी का जोडा) प्रदान किया साथ ही साथ सभी को जीवन खुशहाली के साथ जीने का आशीर्वाद प्रदान किया।
समिति के मासचिव धनी राव पैंथर संरक्षक अजय बौद्ध अध्यक्ष सुनीता बौद्ध ने भी विवाह योग जोड़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की
समिति की सचिव द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्ष 2008 से अभी तक 1164 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जा चुका है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राधे श्याम भारतीय हरि ओम खन्ना जिला अध्यक्ष विनीत कुमार विनय सेन आज प्रमुख रूप से मौजूद रहे।