नवदुर्गा में मां की आरती पूजा अर्चना के साथ मेले का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ ब्यूरो मनोज कुमार
फरूखाबाद बिकाश खण्ड कमालगज के गांव गदनपुर देवराजपुर मे हर बर्ष की भाति इस बर्ष भी माता रानी का हवन पूजन किया गया साथ मे मेले का भी बच्चो ने आनंद लिया
मान्यता है कि आज से करीब 500बर्ष पहले कायस्थ परिवार मे कैलास नाथ के घर जन्मी पुत्री जिसका नाम नेमा देवी रखा गया जब वह पांच साल की थी तो उसे सपना हुआ कि हमारे खेत मे देबी की मूर्ती गडी है जब गाँव बालो ने खुदाई की तो अन्नपूर्णा देबी की मूर्ती निकली तभी से वहा चैत्र की पन्चमी को मेला लगता है बहुत दूर दूर से भक्त आकर पूजा अर्चना घन्टा मां की लाल चुनरी चढ़ा कर मन्नते मागते है।
गाँव पधान की देखरेख मे हर बर्ष मेला लगता है रात मे नौटकी भी होती थी जो अब नही होती है।
मेले की ब्यबस्था प्रथान सूरज यादव सेठ सुनील गुप्ता, भाजपा नेता राजीव कुमार गुप्ता, शिवनन्दन, रामलखन प्रजापति, भाजपा जिलामन्ती गुरूचरन आजाद ,निर्जेश कुमार शखबार, बिनय कुमार शाक्य, रोहित सक्सेना, पुजारी सर्बेश कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार, नन्द बन्शी आदि ने मेले की ब्यबस्था सभाली थाना पुलिस का सहयोग सरानीय रहा।
बाहर से आये भक्तौ तथा दुकानदारो को भोजन पानी मेले कमेटी की तरफ से दिया गया नवरात्रि में मां के नौ रूपों की पूजा करने से भक्तों को फल प्राप्त होता है हर घर में पूजा अर्चना मां की चल रही है तथा अनेक जगहों पर कलश स्थापित कर भी पूजा अर्चना की जा रही है मंदिरों में सुबह से ही भीड़ भक्तों की देखने को मिल रही है।
आजा मां आजा मां, एक बार मेरे घर आजा मां,
मां की हर बात निराली है
जय माता दी ,जय माता दी ,जय माता दी