उड़ान की फिर एक नई उड़ान
बरेली — तथागत फाउंडेशन के तत्वाधान में उड़ान इंटरनेशनल स्कूल केसरपुर बरेली ने फिर एक नई उड़ान की तैयारी लगभग पूर्ण कर ली है, इस स्कूल में समानता, बंधुत्व, प्रेम, आपसी भाईचारा और आधुनिक वैज्ञानिक पद्धति सभी छात्र-छात्राओं को सिखाया जाता है, जिससे इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य उज्जवल और बौद्धिक क्षमता अत्यधिक बढ़ती है, उड़ान इंटरनेशनल स्कूल केसरपुर बरेली में अच्छी पढ़ाई होने के कारण जैसे-जैसे स्कूल प्रसिद्धि बढ़ने लगी तो स्कूल प्रशासन को एक और उड़ान भरने की जरूरत महसूस हुई, फिर उन्होंने बरेली में ही एक उड़ान ग्लोबल स्कूल बरेली की आधारशिला फतेहगंज पश्चिमी में रखी, जिसका कार्य बहुत प्रगति पर है और लगभग अंतिम पड़ाव पर है, उड़ान ग्लोबल स्कूल में बच्चों का दाखिला बहुत ही तेजी से चल रहा है, स्कूल की भव्यता देखने लायक है स्कूल में जो सुविधाएं दी गई है, वह अत्य आधुनिक और भविष्य को देखते हुए बनाई गई है, सभी कक्षाएं वातानुकूलित और बच्चों के आवासीय कमरे भी सभी वातानुकूलित है, उच्च कोटि की सुविधाएँ तैराकी, निशानेबाजी, क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन और अन्य खेलकूद की सभी प्रकार की प्रति स्पर्धा के लिए इस स्कूल में बनाई गई है, उड़ान ग्लोबल स्कूल फाउंडेशन के अध्यक्ष गजेंद्र अंबेडकर ने बताया की स्कूल में सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं बहुत ही उच्चतम शिक्षित है इनमें से कई शिक्षिकाएं केरल से भी हैं, और उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि एक बार स्कूल में जाकर देखें और अपने बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाएंI

