कानपुर देहात पुलिस ने मनाया नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128 वी जयंती

उपदेश टाइम्स कानपुर देहात
पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को स्मरण कर सभी पुलिसकर्मियों को उनके सिध्दान्तों – सत्यनिष्ठा, देशभक्ति और एकता, को अमल में लाने के लिये प्रेरित किया।
आज पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 128वीं जन्म-जयंती के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में उनके आदर्शो को स्मरण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलित कर पुष्प श्रद्धांजलि दी गई तथा अपने संबोधन में कहा कि आज हम यहाँ एक ऐसे महान व्यक्तित्व को याद करने के लिए एकत्र हुए हैं जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपना जीवन समर्पित कर दिया – नेताजी सुभाष चन्द्र बोस। नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक, उड़ीसा में हुआ था और उन्होंने अपने जीवन के हर पल को भारत की आजादी के लिए समर्पित किया। नेताजी ने अपने संघर्ष और साहस के माध्यम से देश के युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने आजाद हिन्द गठन किया, जिसका उद्देश्य था ब्रिटिश शासन को समाप्त करना। उनका मशहूर नारा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा” आज भी हमारे दिलों में गूँजता है। नेताजी ने यह सिद्ध किया कि स्वतंत्रता के लिए संघर्ष केवल शब्दों से नहीं, बल्कि कार्यों से भी लड़ा जाता है।उनकी कूटनीति, उनका साहस और उनका अटूट संकल्प हमें सिखाता है कि विपरीत परिस्थितियों में भी कभी हार नहीं माननी चाहिए। उनकी विचारधारा और जीवन शैली हमें आज भी प्रेरित करती है कि व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर देश की सेवा कैसे की जाती है।आज हम नेताजी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें नमन करते हैं और उनके सपनों को पूरा करने का संकल्प लेते हैं। हमें उनके सिद्धांतों को अमल में लाना होगा – सत्यनिष्ठा, देशभक्ति और एकता। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन तथा पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।