खलिहान में हार्वेस्टिंग के लिए रखे 350 बोझा धान अज्ञात कारणों से लगे आग के कारण जल कर राख

चंदौली – दैनिक उपदेश टाइम्स न्यूज़ मुकेश शर्मा तहसील संवाददाता -कंदवा थाना क्षेत्र के कंजेहरा गांव निवासी गंगाधर तिवारी पुत्र मुरारी तिवारी कि खलिहान में हार्वेस्टिंग के लिए रखे 350 बोझा धान अज्ञात कारणों से लगे आग के कारण जल कर राख हो गया गंगाधर तिवारी अपने खलिहान मे गए तो देखकर आश्चर्य चकित हो गए! किसान द्वारा 112 नम्बर डायल कर तत्काल पुलिस को सूचना दी उसके बाद फायर विभाग को भी सूचना दी ज़ब तक फायर विभाग मौके पर पहुँचता तब तक धान जलकर राख हो गया! इस घटना से गंगाधर तिवारी पूरी तरह टूट चुके है अब अन्न कहा से लाएंगे और परिवार की भरण पोषण कैसे होगा खेती पर ही एक साल की पूरी बजट निर्भर थी।