युवा विश्व दिवस के रूप में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती

कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
कामता सेवा संस्थान द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को युवा दिवस के रूप में सिविल लाइंस स्थित रागेंद्र स्वरूप ऑडिटोरियम में मनाया गया। समारोह का शुभारंभ पंडित अरविंद त्रिपाठी व निशांत तिवारी द्वारा स्वस्ति वाचन के साथ हुआ। तत्पश्चात अतिथि जनों ने समवेत रूप से स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी व वर्तमान सूचना आयुक्त राजकुमार विश्वकर्मा ने कहा कि ब्रह्मांड की वसुंधरा पर सनातन धर्म के ध्वज वाहक स्वामी विवेकानंद युग युगांतर तक हिंदू जनमानस के बीच पथ प्रदर्शक के रूप में याद किए जाते रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद व संस्थान के संरक्षक डॉ नरेंद्र द्विवेदी ने की। संस्थान द्वारा इस 17 वें आयोजन के विशिष्ट अतिथि वाराणसी केंद्रीय पूजा समिति के अध्यक्ष व दो बार के राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता पर्यावरणविद् तिलक राज मिश्रा ने पर्यावरण के रक्षार्थ समाज से संगठित होकर कार्य करने हेतु प्रबुद्ध जनों का आवाहन किया। विशिष्ट अतिथियों की श्रृंखला में राष्ट्र की सीमा पर जान की बाजी लगाकर शत्रुओं के दांत खट्टे करने वाले कर्नल (रिटा.)उत्कर्ष सिंह राठौर ने स्वामी जी को राष्ट्र की रक्षा हेतु सर्वस्व अर्पित करने वालों का प्रेरणाश्रोत बताया। युवा दिवस के विशिष्ट अतिथि वर्ष 1971 के बांग्लादेश युद्ध के महानायक कर्नल (रिटा.)तेज सिंह टिक्कू ने स्वामी जी को भोगवाद से सराबोर और पाश्चात्य सभ्यता के अनुयायियों को सनातन व संस्कारों की महत्ता से अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अवध बिहारी मिश्रा ने अपना व्याख्यान रखा। संस्थान के संस्थापक अनूप त्रिपाठी ने स्वामी जी को एक निष्काम योगी व सनातन संस्कृति के पथ प्रदर्शक के रूप में याद करते हुए उपस्थित सभी गणमान्य जनों से आवाहन किया कि पर्यावरण के संरक्षण हेतु प्लास्टिक से निर्मित उत्पादों में खाने योग्य सामान रखने की बजाय तश्तरी व ग्लास अपने साथ लेकर चले जिससे नालियों और नदियों में जाने वाली पालीथीन व प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से मुक्ति मिले। संस्थान की महामंत्री मंजू त्रिपाठी ने मां काली की विशेष कृपा पात्र गुरु रामकृष्ण परमहंस के अनन्य शिष्य स्वामी जी को सनातन धर्म को ऊर्जा प्रदान करने वाले प्रकाश पुंज के रूप में याद किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष ओम नारायण त्रिपाठी के द्वारा किया गया। अंत में संस्था के संस्थापक अनूप त्रिपाठी ने बताया कि संस्थान प्रदेश व जनपद स्तर पर सनातन धर्म के प्रसार हेतु दीर्घकाल से कार्यरत है, इस अवसर पर अनूप त्रिपाठी ने सभी आगंतुकों के आगमन हेतु आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रांतीय महामंत्री मंजू त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अमरनाथ द्विवेदी, अंजू,संयुक्त मंत्री कमला दिवाकर, अंकिता सोनकर कोषाध्यक्ष गोपाल दास, प्रचार प्रबंधन हरनारायण मिश्रा, धीरज पांडे, राज कृष्ण पांडे, प्रदीप कुमार मिश्रा विनोद निगम आदि लोग उपस्थित रहे।