साप्ताहिक बंदी पर जिलाधिकारी ने जारी किया रोस्ट
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है कि वर्ष-2025 में जनपद कानपुर नगर के कल्याणपुर, हरजिन्दर नगर, जाजमऊ, लाल बंगला, गुमटी नंबर-05 रेलवे क्रासिंग से कालपी रोड तक, नसीमाबाद, बम्बारोड, कौशलपुरी, श्रीनगर, दर्शनपुरवा, रामकृष्ण नगर, रंजीत नगर, नारायण पुरवा, सरोजनी नगर, जेके मन्दिर, की दुकानें एवं समस्त अन्तरनिहित क्षेत्रों की दुकाने एवं वाणिज्य अधिष्ठान दिन सोमवार को तथा लेबर कालोनी बाबूपुरवा, किदवई नगर, बाकरगंज, बाजार बगाही, गोविन्द नगर, सीसामऊ बाजार, पी रोड ज्वाहर नगर, नेहरू नगर, चन्द्र नगर, ब्रम्हनगर, शास्त्री नगर, विजय नगर, ग्वालटोली के समस्त बाजार, शीश महल टाकीज से लेकर गाँधी नगर चौराहे तक, चन्द्रिका देवी बाजार, पी रोड से दर्शनपुरवा की मंडी के सामने की समस्त दुकानें एवं राशन की समस्त दुकानें, जेके इम्पलाइज कोऑपरेटिव लिमिटेड, जेके कमला क्लब के प्रागण में स्थिति बाइबिल बुक स्टाल, खलासी लाइन की समस्त दुकाने, नाईयों की समस्त दुकाने, विष्णुपुरी बाजार, लेनिन पार्क से आनन्द बाग चौराहे तथा साइड की दुकानें तक शकुन प्रोडक्टस को छोडकर निराला नगर, साकेत नगर, बारादेवी चौराहा, हमीरपुर रोड, गौशाला चौराहा, बर्रा दबौली गुजैनी, विश्व बैंक, कर्रही, जरौली, जूही, बसन्ती नगर, यशोदा नगर, एवं समस्त क्षेत्र के अन्तरनिहित क्षेत्र दिन मंगलवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी इसी क्रम में नयागंज, चुन्नीगंज, को-आपरेटिव इण्डस्ट्रीयल स्टेट दादा नगर, फजलगंज मालरोड चुन्नीगंज चौराहा से मरे कम्पनी चौराहे तक लाल इमली मार्केट, मेस्टन रोड, बिरहाना रोड, आर्यनगर, स्वरूप नगर, अस्सी फिट रोड, गुरुद्वारा चौराहे से ब्रम्ह नगर चौराहे तक, पुराना सीमामऊ, जनरलगंज, काहू कोठी लाठी मोहाल, मूल गंज, शतरंजी मोहाल, राम नारायण बाज़ार, हटिया, हास्पिटल रोड, इटावा बाजार, चावल मंडी, कराची खाना, कुरसवों पटकापुर कलक्टर गंज, कोपरगंज, लाटूश रोड, नई सडक, धनकुट्टी, सब्जी मंडी, कैनाल रोड, चौक रतनलाल नगर, हरवंश मोहाल, दानाखोरी, हूलागंज शर्मा सेल्स कारपोरेशन, नेहरू नगर, कुली बाजार, नबाबगंज, पुराना सीसामऊ, से कालपी रोड तक, प्रेमनगर हर्षनगर, चमनगंज इफ्तिखाराबाद, कानपुर टैनरी में स्थिति सभी वाणिज्य अधिष्ठान, बकरमण्डी में स्थिति, समस्त मोटर साइकिल व स्पेयर पार्ट्स की दुकाने, कानपुर समस्त वनस्पति के थोक विक्रेता, पाण्डुनगर काकादेव पाण्डुनगर की समस्त दुकाने एवं वाणिज्य अधिष्ठान, सरोजनी नगर में स्थित समस्त आरा मशीनें, नवीन मार्केट, पीपीएन मार्केट एवं सोमदत्त प्लाजा दिन रविवार को तथा बिठूर, घाटमपुर एवं बिल्हौर स्थिति सभी दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान दिन बुधवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी उन्होंने बताया कि उक्त आदेश जनवरी 2025 से दिसम्बर 2026 तक लागू रहेंगें।

थाना अरौल क्षेत्र में ट्रक आपस में टकराए ड्राइवर क्लीनर मौके से फरार
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री कलम का सिपाही ललित अग्रवाल महामंडलेश्वर की उपाधि से सुशोभित – बी एन तिवारी
अनुष्का ने शूटिंग में लहराया परचम
पूर्व सचिव भू माफियाओं से मिलकर हड़पना चाहती है स्कूल की जमीन 