पूर्व पार्षद फोरम ने नगर निगम सदन में चर्चा के लिए दिया अनुरोध पत्र
 
                कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
पूर्व पार्षद फोरम के संयोजक मदन लाल भाटिया ने बताया कि कानपुर पूर्व पार्षद फोरम के एक दर्जन से अधिक पूर्व पार्षदों ने नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर मेजर सलमान द्वार पर एकत्र होकर नगर निगम सदन को जाने वाले पार्षदों को रोक रोक कर बढ़े गृहकर एवं असंवैधानिक नामांतरण शुल्क के संबंध में नगर निगम सदन में चर्चा के लिए पत्र सौंपा तथा उनसे कहा कि शहर की जनता का उत्पीड़न ना होने दें इसी शहर की जनता ने आपको मत देकर नगर निगम में पार्षद चुनकर भेजा है पूर्व पार्षद फोरम के पार्षदों ने कानपुर नगर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक नसीम सोलंकी को भी शहर की जनता के उत्पीड़न के संबंध में मांग पत्र सौंपा तथा आग्रह किया कि आप स्वयं एवं अपने दल के पार्षदों से कानपुर नगर निगम सदन में इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करने की मांग करें संयोजक मदन लाल भाटिया ने बताया कि नगर निगम मुख्यालय में पहुंचने वाले पूर्व पार्षद ललित मोहन श्रीवास्तव, जानकी वर्मा, अफजाल अहमद, संजीव मिश्रा, समी इकबाल बाबूराम सोनकर, अमीन बाबा, डॉ मकसूद अख्तर, प्रताप कुमार, दीपक त्रिवेदी, श्याम कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

 
                         थाना अरौल क्षेत्र में ट्रक आपस में टकराए ड्राइवर क्लीनर मौके से फरार
                                    थाना अरौल क्षेत्र में ट्रक आपस में टकराए ड्राइवर क्लीनर मौके से फरार                                 हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री कलम का सिपाही ललित अग्रवाल महामंडलेश्वर की उपाधि से सुशोभित – बी एन तिवारी
                                    हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री कलम का सिपाही ललित अग्रवाल महामंडलेश्वर की उपाधि से सुशोभित – बी एन तिवारी                                 अनुष्का ने शूटिंग में लहराया परचम
                                    अनुष्का ने शूटिंग में लहराया परचम                                 पूर्व सचिव भू माफियाओं से मिलकर हड़पना चाहती है स्कूल की जमीन
                                    पूर्व सचिव भू माफियाओं से मिलकर हड़पना चाहती है स्कूल की जमीन                                