कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
मेट्रो ने बाल दिवस के पर शहर के विभिन्न स्कूलों के सहयोग से छात्रों के लिए मेट्रो राइड का आयोजन किया गया अक्टूबर के अंत से ही शहर और आसपास के स्कूल शैक्षणिक भ्रमण के लिए मेट्रो को चुन रहे हैं बाल दिवस से पूर्व स्कूल प्रबंधन बच्चों को मेट्रो की सवारी और उसकी विशेषताओं से अवगत कराने लाते हैं इस दौरान बच्चों के लिए सशुल्क मेट्रो जॉयराइड का आयोजन भी होता है, जिसे बच्चें पसंद करते है शैक्षणिक भ्रमण का सिलसिला अक्टूबर के अंत से हो गया पं. डीपी मिश्रा स्कूल, अंबिका प्रसाद पब्लिक स्कूल और श्री गोकुल स्मारक विद्यालय के बच्चों के लिए 22 से 29 अक्टूबर के बीच शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया दीपावली के बाद 5 नवंबर से 14 नवंबर के बीच एयर फोर्स स्कूल, चकेरी; ज्ञान भारती स्कूल; दिल्ली पब्लिक स्कूल, उन्नाव; डॉ. वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल, कल्याणपुर; सनशाइन एजुकेशन स्कूल और राजकीय प्राथमिक विद्यालय, फतेहपुर के 1000 से अधिक छात्रों ने शैक्षणिक यात्रा की यात्रा के दौरान ध्यान रखने वाले दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए कानपुर मेट्रो द्वारा किए गए प्रयास के बारे में जानकारी दी गई।मेट्रोअधिकारियों ने बच्चों को कानपुर मेट्रो की सुविधाओं, विशेषताओं, कार्यप्रणालियों और नियमों के बारे में जानकारी दी।